मसूरी पहुंची लक्ष्मी अग्रवाल ने किया हिमालय की बफीर्ली चोटियों का दीदार
मुंबई। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने मसूरी पहुंचकर हिमालय की बर्फीली चोटियों के दीदार किये। आपको बता दें कि एसिड अटैक पर बनी दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक की रियल करेक्टर लक्ष्मी अग्रवाल बृहस्पतिवार शाम लालटिब्बा पहुंचीं।
लक्ष्मी अग्रवाल ने देश विदेश से आए पर्यटकों से भी बातचीत की। लालटिब्बा कैफे में अपनी दोस्त संध्या मल्होत्रा ठुकराल के साथ करीब एक घंटा बिताने के बाद वह देहरादून लौट गई।
लक्ष्मी अग्रवाल ने अपने दोस्तों के साथ लाल टिब्बा से दिखने वाली हिमालय की बफीर्ली चोटियों के खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ लिया। लक्ष्मी अग्रवाल लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी भी गई। वहां पर भी उन्होंने ट्रेनी आईएएस अधिकारियों से वार्ता की।
लक्ष्मी अग्रवाल की दोस्त संध्या मल्होत्रा ठुकराल ने कहा कि लक्ष्मी अग्रवाल हर दूसरे तीसरे महीने लाल टिब्बा आती है और यहां हिमालय बर्फीली चोटियों के खूबसूरत नजारे का दीदार करती हैं। वह काफी देर बिना किसी से कुछ बात करे हिमालय के दृश्य को निहारती रहती है।