नाबालिग़ किशोरी ने दिया बच्ची को जन्म, हुई थी दुष्कर्म की शिकार
बागेश्वर। उत्तराखंड में बागेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़ित किशोरी ने जिला अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। मामला खुलने के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित किशोरी फरीदाबाद में अपनी मां के साथ रहकर पढ़ाई करती है। तीन दिन पूर्व वह परिवारवालों के साथ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी।
उसके पेट में दर्द होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसके गर्भवती होने का पता चला। इसके बाद उसने अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। परिजनों के पूछने पर किशोरी ने बताया कि नोएडा में नौकरी करने वाले गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले का खुलासा होने पर किशोरी के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। सीजेएम की अदालत के आदेश पर आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है। आरोपी युवक भी गांव की उसी शादी में शामिल होने आया था, जिसमें किशोरी आई हुई थी।
गांव के बड़े बुजुर्ग दोनों की शादी कराने के पक्ष में हैं लेकिन आरोपी युवक के परिजन इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि कानून के जानकार बताते हैं कि किशोरी के बालिग होने तक उसकी शादी भी नहीं हो सकती है। फिलहाल किशोरी बच्चे के साथ मायके में ही रहेगी।