Breaking NewsUttarakhand

नदी के तेज बहाव में बही जीप, एक महिला की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में हो रही तेज बारिश की वजह से लगातार दुःखद हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक जीप के नदी में बह जाने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी है, जबकि अन्य जीप सवार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर 4 लोगों को बचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दिनांक 18/08/19 को थाना रायपुर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि मालदेवता से आगे सोंग नदी में एक जीप नदी के तेज बहाव में बह गई है। उक्त सूचना पर चौकी मालदेवता से उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत अपनी टीम व बचाव सामग्री के साथ मौके पहुंचे। मौके पर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से नदी के तेज बहाव में फंसे 4 व्यक्तियों को रस्सों की सहायता से बाहर निकाला गया।

20190818_170730

हादसे में नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से एक महिला बह गई, जिसका शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा तत्काल प्रारम्भ किये गए राहत एवं बचाव कार्य के फलस्वरुप मौके पर एसडीआरएफ के पहुंचने से पूर्व ही 04 व्यक्तियों की जान बचाई जा सकी। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि जाखन निवासी योगेश लोहिया अपने परिजनों के साथ मालदेवता घूमने के लिए आए थे।

तभी उनमें से 5 लोगों द्वारा अपनी थार जीप में सवार होकर एडवेंचर करने के उद्देश्य से नदी पार करने का प्रयास किया परंतु नदी का बहाव तेज होने का कारण उक्त जीप नदी में पलट गई, जिसमें जीप सवार पांच व्यक्ति नदी में बह गये। पुलिस द्वारा शव का पंचायत नामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।

नाम पता मृतका :-

नीतू लोहिया पत्नी योगेश लोहिया निवासी 2/155 जाखन, राजपुर

रेस्क्यू किए गए घायलों के नाम:-
– योगेश लोहिया पुत्र हरिमोहन लोहिया निवासी उपरोक्त, उम्र 48 वर्ष
– हिमांशु लोहिया पुत्र हरिमोहन निवासी उपरोक्त, उम्र 22 वर्ष
– सुबोध लोहिया पुत्र हरिमोहन निवासी उपरोक्त, उम्र 20 वर्ष।
– धनंजय पुत्र लोकेश, उम्र 24 वर्ष निवासी जाखन, राजपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button