Breaking NewsNational

नगर के विकास के लिए कर रहे हैं कार्य : शर्मा

पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। पांवटा साहिब के नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने विनर टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि नगर पालिका परिषद पौंटा साहिब क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मानसून से पूर्व अचानक आई तेज वर्षा के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। कई घरों में जलभराव होने की शिकायतें भी सामने आई। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर पालिका परिषद ने समुचित कदम उठाएं और राहत कार्य शुरू किया।

उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी समस्याएं उत्पन्न ना हो इसको लेकर नगर पालिका परिषद एक ठोस रणनीति के तहत कार्य कर रहा है। इसी के चलते नगर पालिका के भीतर सभी पार्षदों की मौजूदगी में एक अहम बैठक भी आहूत की गई। इस बैठक में नगर पालिका के बेहतर ढंग से विकास को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इस विषय पर पांवटा साहिब के विधायक श्री सुखराम का भी सहयोग उन्हें मिल रहा है। साथ ही उनके मशवरे एवं मार्गदर्शन से वे अपनी टीम के साथ नगर के विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में होकर बहने वाली नालियों एवं नहरों की साफ—सफाई व रखरखाव के लिए नगर पालिका परिषद एक अलग टीम का गठन करने जा रहा है। जिससे इन नालियों एवं नहरों में फंसे कचरे की वजह से अवरोध उत्पन्न हो सके।

उन्होंने बताया कि पर्यटन नगरी होने की वजह से पांवटा साहिब विश्व विख्यात है जहां दूर—दूर से श्रद्धालु एवं पर्यटक घूमने आते हैं। वहीं नगर क्षेत्र की सड़कें जो पिछले काफी समय से खस्ताहाल हो चली थी उनको उखाड़कर अब गुरुद्वारा क्षेत्र के आसपास टाइल्स बिछाये जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में सीवरेज की समस्या को दूर करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि इस कार्य में क्षेत्र वासियों का भी भरपूर सहयोग परिषद को मिल रहा है। साथ ही नगर पालिका के सभी पार्षद अपने—अपने क्षेत्रों के रखरखाव एवं विकास के लिए एकजुट होकर प्रयास कर रहे हैं। जिससे पांवटा साहिब क्षेत्र के सौंदर्य को और निखारा जा सके।

नवीन शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब नगर पालिका परिषद अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूर्णतया गंभीर है और इन जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए पूर्ण प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी टीम के प्रयासों के सार्थक परिणाम जनता के सामने होंगे। उन्होंने पांवटा साहिब क्षेत्र की जनता से कुछ समय मांगते हुए धैर्य रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता नगर पालिका परिषद पर विश्वास बनाये रखे। परिषद नगर के विकास के कार्य करने में जुटा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button