नरेन्द्र प्रसाद आगरी ने जॉगेशवर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक प्रत्याशी के साथ चलाया जनजागरूकता अभियान
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा क्षेत्र के जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी व क्षेत्र पंचायत सदस्य धौलादेवी नरेन्द्र प्रसाद आगरी जी, जो कि पिछले लगभग डेढ महीने से एक कोरेना वारियर की तरह काम कर रहे हैं। वो अपने गांव के लोगों को इस महामारी से लड़ने के लिए जागरुक कर रहे हैं साथ ही अपना जिला मंत्री होने का दायित्व भी बखूबी निभा रहे हैं।
नरेंद्र प्रसाद आगरी जी ने जॉगेशवर विधानसभा से पूर्व विधायक प्रत्याशी सुभाष पांडे के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र जॉगेशवर में चमुवा, भगरतौली व उढियारी गांवों का दौरा किया और लोगों को कोरोना वायरस नामक भयंकर बीमारी से बचाव के बारे मे जानकारी दी।
आपको बता दें कि ये वो गाँव हैं जहाँ पैदल जाना पडता है और अक्सर जहाँ कईं युवा पैदल पहाड़ चढ़ने से बचते हैं, वही नरेन्द्र प्रसाद आगरी और पूर्व प्रत्याशी की ये पहल सच में सराहनीय है।क्योंकि संकट की इस घड़ी में पहाड़ के दूर-दराज के लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है।
आपको बताते चले नरेंद्र प्रसाद आगरी जी जो कि क्षेत्र पंचायत सदस्य धौलादेवी भी है, ये अपनी दोनो जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। आगरी जी समय-समय पर क्षेत्र वासियों के बीच जाकर उनके दुःख-दर्द बाँटते एवँ उनका हालचाल पूछते नज़र आते हैं।अपने इसी विनम्र स्वभाव की वजह से वे क्षेत्र वासियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। जिस वजह से स्थानीय लोग उन्हें बेहद स्नेह करते हैं।