‘नई दिशा’ ने आयोजित किया सम्मान समारोह
देहरादून। भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड एवं नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पधारे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अमर सिंह कश्यप को डॉ. भीमराव अंबेडकर फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान सभी धर्मों का सबसे बड़ा ग्रंथ है, उसे पढ़ने से प्रत्येक धर्म की स्वतंत्रता तथा मानवाधिकार संरक्षित होते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुई आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज में बंधुत्व की भावना विकसित करनी चाहिए। उनके अलावा कार्यक्रम में मौजूद झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि आज भी संविधान की धाराओं को लागू करने की आवश्यकता है। समारोह का संचालन जितेंद्र सिंह बुटोला ने किया।
सम्मान समारोह में पूर्व आईएएस चंद्र सिंह, समाजसेवी डॉक्टर एस फारुख, वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद सोनी, पत्रकार सुरेंद्र नाथ भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चंद्र, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, चंद्रसेन, बीपी मैठाणी, सुदेश ईस्टवॉल, रंजीत तोमर, रेखा चौधरी, उमा गुप्ता एवं हाजी सलीम समेत समाज के कई बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।