नीना गुप्ता ने गाया पहाड़ी गीत, वीडियो देख अर्चना ने कही ये बात
मुंबई/देहरादून। बॉलीवुड की मशहूर चरित्र अभिनेत्री इन दिनों उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में वक्त गुज़ार रही हैं। नीना गुप्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे एक बेहद सुरीला लोकगीत गुनगुनाती हुईं नजर आईं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पति की फरमाइश थी तो’।
उनके गाए गीत को सुनने के बाद अर्चना पूरनसिंह और सतीश कौशिक जैसे कलाकारों ने उनकी तारीफ भी की। नीना ने जो लोकगीत गाया वो हिमाचल प्रदेश में गाया जाने वाला पहाड़ी लोकगीत है। जब एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए उनसे इस गाने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ये हिमाचली बोली में है, और मोहित चौहान का प्रसिद्ध गाना है। जिसे उन्होंने अपने एल्बम ‘फितूर’ में गाया था।
अर्चना ने नीना के गीत की तारीफ करते हुए लिखा, ‘मुझे ऐसा लगा जैसे मैं भी वहीं पहाड़ियों पर तुम्हारे साथ थी नीना।’ वहीं सतीश कौशिक ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘वाह नैंसी, इसे कहते हैं अपने में मस्त।’ बता दें कि नीना गुप्ता पिछले कई महीनों से अपने पति विवेक मेहरा के साथ उत्तराखंड के पर्यटन स्थल मुक्तेश्वर स्थित अपने घर में हैं। वे वहीं से अपनी रुटीन लाइफ के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने बारे में फैंस को अपडेट देती रहती हैं।
नीना ने गाकर सुनाई ये पंक्तियां…
‘माएनी मेरिये शिमले दी राहें, चम्बा कितनिक दूर शिमले नी वसणा, कसौली नी वसणा चम्बे जाणा जरूर… मैं तां महीदे वतना नू जासां ओ मेरी अंखियां दा नूर… माएनी मेरिये शिमले दी राहें, चम्बा कितनिक दूर’
इन दिनों उत्तराखंड में हैं नीना गुप्ता
गौरतलब है कि नीना गुप्ता पिछले कुछ महीनों से अपने पति विवेक मेहरा के साथ उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में हैं। लॉक डाउन के दौरान वे समय-समय पर अपने वीडियो इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करती रही हैं। उनके सभी वीडियोज़ की उनके फॉलवर्स खूब पसंद कर रहे हैं।