निर्माणाधीन पिलर में गिरा मजदूर, सर्च ऑपरेशन जारी
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायवाला क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुुल पर कार्य करते हुए एक मजदूर पिलर के भीतर गिर गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची एवँ राहत व बचाव कार्य शुरु करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दिनांक 25/11/19 को थाना रायवाला पर सूचना मिली की सोंग नदी नेपाली तिराहा में निर्माणाधीन पुल का कार्य करते हुए एक मजदूर निर्माणाधीन पिलर में गिर गया है, जिसकी संभवतः मृत्यु हो गई है। उक्त पिलर की गहराई करीब 12 मीटर है, तथा पिलर में आधी गहराई तक पानी भरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: खूनी फ्लाईओवर ने ली एक और जान, पढ़िये ये खबर
मौके पर थाना रायवाला से फोर्स को रवाना किया गया। पिलर के अंदर से शव को निकालने एवं सर्च ऑपरेशन हेतु ढालवाला मुनी की रेती से एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मौके पर मृतक के बारे में जानकारी की गई तो मृतक का नाम गौतम पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम काजीपुर थाना खर-खोदा, जिला मेरठ, उम्र 25 वर्ष ज्ञात हुआ।
इसे भी पढ़ें: पेड़ से टकराई बेक़ाबू कार, एक की मौत, दो ज़ख्मी
मौके पर थाना रायवाला की फोर्स एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा शव को पिलर से बाहर निकाले जाने का प्रयास किया जा रहा है। सर्च अभियान अभी भी जारी है। शव को पिलर से बाहर निकाले जाने के पश्चात पंचायतनामा की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मृतक के परिजनों भी मौके पर मौजूद है।