निर्वाचन आयोग की गाड़ी में रखी थी भाजपा की प्रचार सामग्री, भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
देहरादून। निर्वाचन विभाग के वाहन में प्रचार सामग्री मिलने पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि निर्वाचन के वाहन में भाजपा की टोपी रखी हुई थी। मौके पर मौजूद टिहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने इस पर कड़ा एतराज जताया। कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर और अन्य स्टाफ को घेरकर उनका विरोध किया।
बाद में कांग्रेस की ओर से इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या को लिखित शिकायत कर दी गई। कांग्रेस ने अपनी बात के समर्थन में कुछ फोटो और वीडियो भी भेजे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मामले का परीक्षण कराने की बात कही है।
माता मंदिर रोड वार्ड नंबर 53 में शाम को टिहरी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह का चुनावी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। इस कार्यक्रम पर निगरानी के लिए निर्वाचन का उड़नदस्ता का वाहन भी वहां मौजूद था।
कार्यक्रम जैसे ही खत्म हुआ और प्रीतम सिंह वहां से जाने लगे, तब ही अचानक उनकी नजर निर्वाचन वाहन के डैश बोर्ड की तरफ गई। डैश बोर्ड में भाजपा की एक टोपी रखी हुई थी। इस पर प्रीतम सिंह भड़क उठे। उनके साथ मौजूद कांग्रेस नेता प्रभुलाल बहुगुणा, गिरीश पुनेडा, राजेश शर्मा, देवेंद्र बुटोला समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया।
इससे वहां पर तनावपूर्ण सी स्थिति बन गई। बाद में प्रीतम सिंह ने ही हस्तक्षेप करते हुए मामले को संभाला। इसके बाद, कांग्रेस की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पूरी घटना से अवगत कराते हुए शिकायत कर दी गई।