Breaking NewsNational

नोटबंदी और जीएसटी के चलते मुश्किल हुआ कारोबार करना: राहुल

जम्बुसर (गुजरात)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विश्व बैंक की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें बताया गया था कि भारत में ‘कारोबार में आसानी’ का स्तर सुधरा है। उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली से कहा कि वास्तविकता को समझने के लिए वह छोटे कारोबारियों के साथ मुलाकात करें। दक्षिण गुजरात के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन राहुल ने काले धन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करके रख दिया। केंद्र और भाजपा नीत राज्य सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने अपनी जनसभा में जीएसटी, जातिगत राजनीति और कॉर्पोरेट का पक्ष लेने जैसे विस्तृत मुद्दों पर अपनी बात रखी।

विश्व बैंक की रिपोर्ट को जारी किए जाने के एक दिन बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ जेटलीजी ने कहा था कि कुछ विदेशी संगठनों ने यह प्रमाणित किया है कि भारत कारोबार सुगमता में काफी सुधार कर रहा है।’’ राहुल ने कहा कि वित्त मंत्री को छोटे एवं मझोले कारोबारियों से पांच से 10 मिनट के लिये मुलाकात करना चाहिए और यह पूछना चाहिए क्या हकीकत में कारोबार सुगमता में सुधार हुआ है। राहुल ने कहा, ‘‘समूचा देश चीख चीखकर यही कहेगा कि कारोबार सुगमता नदारद है। आपने इसे बर्बाद किया है, आपकी नोटबंदी और जीएसटी ने इसे बर्बाद कर दिया है।’’ इससे पहले दिन में राहुल ने गालिब की शायरी का सहारा लेते हुए ट्वीट कर कहा था कि जेटली खुशफहमी में खुद को बहला रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सबको मालूम है ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की हकीकत, लेकिन खुद को खुश रखने के लिए ‘डॉ. जेटली’ ये ख्याल अच्छा है।’’ विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘कारोबार सुगमता’ की इस साल की रैंकिंग में भारत का स्थान 130 से 100 पर पहुंच गया है और ऐसा कर में सुधार, लाइसेंसीकरण, निवेशकों का संरक्षण और दिवाला मामलों के समाधान जैसे कुछ सुधारों की मदद से हो पाया। काले धन के मुद्दे पर राहुल ने दावा किया कि मोदी यह समझ नहीं पाए कि काले धन का एक बड़ा हिस्सा स्वर्ण, भूमि के रूप में है या स्विस बैंक में सुरक्षित है।

राहुल ने कहा, ‘‘ पिछले वर्ष आठ नवंबर को मोदीजी ने 500 रूपये और 1000 रूपये के नोटों पर पाबंदी लगा दी। छोटे कारोबारियों, दुकानदारों और किसानों का सारा लेनदेन नकद में होता है। वो कोई चोर नहीं हैं। उनका पैसा काला धन नहीं है। लेकिन मोदीजी यह नहीं समझ पाए कि सारा नकद काला धन नहीं होता और सारा काला धन नकद में नहीं होता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वे (भाजपा) स्विस बैंक खातों के बारे में बहुत बात करते हैं। अब वह बीते तीन वर्षों से सत्ता में हैं। आप मुझे बताईये कि स्विस बैंक में खाते रखने वाले कितने लोग जेल में हैं? मुझे एक आदमी का नाम बता दीजिए जिसे मोदीजी ने जेल भेजा हो?’’ राहुल ने कहा कि नोटबंदी से छोटे कारोबारी, कर्मचारी, किसान और छोटे व्यापारी प्रभावित हुए हैं जो नकद में ही लेनदेन करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ उनके फैसले ने हमारी अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया।

नोटबंदी से जीडीपी दो फीसदी तक घट गई।’’उन्होंने कहा कि पूरा देश दुखी है लेकिन प्रधानमंत्री यह स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि नोटबंदी एक बड़ी गलती थी। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू करने को लेकर मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा क्योंकि इसने गरीब नागरिकों से उनका मेहनत से कमाया पैसा छीन लिया। उन्होंने कहा कि कारोबारियों को हर महीने तीन फॉर्म भरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जीएसटी के कारण छोटे उद्योगों को भारी घाटा उठाना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button