Breaking NewsBusinessNational

नोटबंदी को लेकर राजनीति गरमायी, आरबीआई अब भी जांच रहा नोट

नई दिल्ली।  नोटबंदी को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गयी है। नोटबंदी को एक साल पूरे होने वाले हैं। इस पर देश की दोनों बड़ी पार्टियों के बीच सियासी तनातनी भी शुरू हो गई है। एक तरफ कांग्रेस नोटबंदी की बरसी मनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं, बीजेपी ने जश्न की पूरी तैयारी कर रखी है। इस बीच आरबीआई ने कहा है कि वह वापस आए नोटों की जांच कर रहा है।

Advertisements
Ad 13

आरबीआई ने कहा, ‘बैंकों में वापस आए 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों की अब भी पूरी तत्परता के साथ करंसी वेरिफिकेशन सिस्टम के जरिए जांच की जा रही है।’ गौरतलब है कि पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री ने अचानक 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। उसके बाद से ही देश में कई बदलाव देखने को मिले थे और नोटबंदी को लेकर राजनीति गरमा गयी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button