Breaking NewsUttarakhand
नौकरी पाने को अपनाया ये तरीका, अब फजीहत झेल रहे हैं शिक्षक
देहरादून। आपाधापी से भरे इस जीवन में हर व्यक्ति जल्द से जल्द सफलता पाना चाहता है। इसी जद्दोजेहद में एक जूनियर हाई स्कूल में नौकरी पाने के लिए कुछ शिक्षकों ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि पुलिस को पता लगा तो वो भी सकते में आ गई। जांच टीम ने जब रिकॉर्ड खंगालने शुरु किए तो एक के बाद एक खुलासे हुए।
शिक्षा विभाग में फर्जी और अमान्य प्रमाण पत्रों से नियुक्तियों की जांच कर रही एसआईटी ने एक जूनियर हाईस्कूल में हिन्दी साहित्य सम्मेलन और भारतीय शिक्षा परिषद के अमान्य प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे प्रधानाध्यापक समेत चार टीचरों के खिलाफ एफआईआर की सिफारिश की है।
साक्ष्यों के आधार पर एसआईटी प्रभारी ने शिक्षा महानिदेशक से प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति मांगी है। इस अनुदानित स्कूल में ज्यादातर टीचर एक ही परिवार के हैं। नियुक्ति में नियमों की पूरी तरह से अनदेखी के साक्ष्य मिले हैं।
इस मामले में तत्कालीन अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। यह रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है। अन्य 108 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन पर भी तेजी से काम हो रहा है। आने वाले दिनों में फर्जी नियुक्तियों के कई मामले सामने आने के आसार हैं।