विजय दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीद नायकों को अर्पित की श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि आज का दिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना की जयघोष का है।
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि यह देश कभी उन वीर सपूतों के योगदान को नहीं भूल सकता, जिन्होंने अपना बलिदान दिया है।
सीएम धामी ने कहा कि आज का दिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना की जयघोष का है। वर्ष 1971 में आज ही के दिन मां भारती के वीर सपूतों की वीरता के समक्ष लगभग 93 हजार सशस्त्र पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था।
निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास की ओर से गांधी पार्क में आयोजित विजय दिवस श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह में पूर्व सैनिकों के साथ ही वीर नारी, वीरता पुरस्कृत व विभिन्न स्कूलों से छात्र- छात्राएं शामिल हुए। सांस्कृतिक टीम ने वीरों को नमन व वंदन करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, जिलाधिकारी सोनिका, राजपुर रोड विधायक खजानदास, पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।