एक दिवसीय निशुल्क होमोपैथिक चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा के सहयोग और पार्षद राजेश परमार के प्रयासों से कैंप आयोजन में डेंगू से बचाव के साथ ही वायरल फीवर अन्य बीमारियों की जांच कर चिकित्सक परामर्श पर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
देहरादून। भरूवाला ग्रांट क्लेमेंटाउन क्षेत्र में पार्षद राजेश परमार के कार्यालय में आज एक दिवसीय निशुल्क होमोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजक जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी देहरादून रहे। शिविर में 150 से अधिक क्षेत्रवासियों ने शिविर का लाभ उठाया।
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा के सहयोग और पार्षद राजेश परमार के प्रयासों से कैंप आयोजन में डेंगू से बचाव के साथ ही वायरल फीवर अन्य बीमारियों की जांच कर चिकित्सक परामर्श पर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ और लगभग 2 बजे जब तक लाभार्थीयो का आना लगा रहा। टीम के चिकित्सक ने अवगत कराया कि दोपहर तक लगभग 150 बड़े बुजुर्ग, बच्चे एवं मातृ शक्ति ने कैंप का लाभ उठाया।
इस अवसर पर गढ़वाल भ्रात मण्डल के संरक्षक कर्नल (सेवानिवृत) एच एम बर्थवाल ने कहा की यह जनहित में बहुत ही सराहनीय प्रयास किया गया हैं जिसके लिए पार्षद राजेश परमार व चिकित्सकों की टीम बधाई के पात्र है। सोसाइटी एरिया व्यापार मंडल अध्यक्ष भीषण वर्मा ने आम जनता से भी जागरूक होने का आह्वान किया।