ऑक्सीजन मास्क न मिलने पर बरपा हंगामा
देहरादून। शनिवार शाम एनफील्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल के पास भवन निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर बारिश आने पर पांव फिसलने से नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गए। घायल मजदूरों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया। जहां आपातकालीन वाहन समय पर मुहैया नहीं होने व घायलों को ऑक्सीजन मास्क नहीं मिलने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। बाद में चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
एनफील्ड स्कूल के पास शंकरपुर निवासी प्रेम ¨सह व शहजाद भवन निर्माण कार्य में लगे हुए थे। शनिवार शाम बारिश आने पर जैसे ही मजदूर नीचे उतरने लगे, दोनों के पांव फिसल गए और वो नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गए। दोनों मजदूरों को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया। लेकिन, वहां गंभीर घायलों को हायर सेंटर ले जाने के लिए आपातकालीन वाहन नहीं मिलने व घायलों के लिए ऑक्सीजन मास्क मुहैया नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।
लोगों ने आरोप लगाया कि अस्पताल परिसर में दो आपातकालीन वाहन मौजूद थे, लेकिन वाहन चालक नदारद थे। कुछ देर बाद आपातकालीन वाहन चालक के आने पर गंभीर घायल प्रेम ¨सह को हायर सेंटर रेफर किया गया। जबकि, अन्य घायल शहजाद का सीएचसी में ही उपचार चल रहा है।
स्थानीय आपातकालीन गाड़ी के टायर बुरी तरह से घिसे हुए हैं। ऐसे में कोई वारदात होने पर घायल या मरीज को यह गाड़ी किस तरह से लाएगी, यह बड़ा सवाल है। घिसे टायर के कारण गाड़ी कब कहां जवाब दे जाए, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। महकमे को इस तरह के वाहनों को दुरुस्त रखने के लिए ध्यान देना चाहिए।