पाकिस्तान ने जम्मू के कई इलाकों में ड्रोन से किया हमला, भारत ने हवा में किया नाकाम
जम्मू के एयरपोर्ट समेत कई इलाकों में धमाकों की आवाज सुनी गई है। आसमान पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। जम्मू में ब्लैकआउट कर दिया गया है।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के एयरपोर्ट समेत कई इलाकों में गुरुवार शाम धमाकों की आवाज सुनी गई है। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हमला किया गया है। इन पाकिस्तानी ड्रोन को इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने हवा में ही मार गिराया है। पाकिस्तान की ओर से यह हमले शहर के कई संवेदनशील इलाकों, सतवारी, जम्मू एयरपोर्ट, सुंजवां, जानिपुर और चौअधी में किए गए।
शहर में बजे जंगी सायरन
पाकिस्तानी हमले से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ये ड्रोन जमीन पर गिर ही नहीं पाए हैं। उससे पहले ही इन्हें तहस-नहस कर दिया गया। इस दौरान शहर में जंगी सायरन बजाए गए हैं। हाई अलर्ट के बीच ब्लैकआउट किया गया है। स्थानीय लोगों को घर से बाहर न निकलने का निर्देश दिया गया है।
रावलपिंडी से छोड़े गए ये ड्रोन!
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ड्रोन को रावलपिंडी से छोड़ा था। भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। दुश्मन देश पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।
कुपवाड़ा में पाकिस्तान को जवाब दे रही भारतीय सेना
वहीं, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की जा रही है। भारतीय सैनिक पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।