Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित करेगी नरेंद्र मोदी सेना : विकास गर्ग

देहरादून। नरेंद्र मोदी सेना उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर का एक सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। यह जानकारी नरेंद्र मोदी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास गर्ग ने मीडिया को दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम आगामी 22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

उक्त जानकारी मीडिया से साझा करते हुए नरेंद्र मोदी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कि नरेंद्र मोदी सेना उत्तराखंड में पहली बार संगठन का एक भव्य सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन राष्ट्रीय स्तर का होगा, जिसमें देशभर के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से पूर्व 21 नंबर को देहरादून में नरेंद्र मोदी सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल रहेंगे।

उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सेना के द्वारा उत्तराखंड में पहली बार इस प्रकार का भव्य आयोजन होने जा रहा है। उम्मीद है कि उत्तराखंड में संगठन से जुड़े समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

Advertisements
Ad 13

विकास गर्ग ने कहा कि उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहा यह कार्यक्रम एक मील का पत्थर साबित होगा और उत्तराखंड के समस्त कार्यकर्ताओं के भीतर एक नई ऊर्जा और जोश का संचार करेगा।

देखिए वीडियो:

[wonderplugin_gallery id=”108″]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button