Breaking NewsUttarakhand
पंकज शर्मा ने दी रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

देहरादून। भारतीय मजदूर संघ देहरादून उत्तराखंड के जिला मंत्री पंकज शर्मा ने सभी देशवासियों को रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
पंकज शर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन हमें मर्यादा के पालन, त्याग और साहस की प्रेरणा देता है। हम सभी को भगवान श्रीराम के इन गुणों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें।
पंकज शर्मा ने कहा रामनवमी का यह पर्व सभी आस्थापूर्वक और हर्षोल्लास से मनाएं, परंतु इस दौरान कोविड को लेकर भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।
भारतीय मजदूर संघ कोविड को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही हैं। सभी मास्क पहनें, नियमित रूप से हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। हम सभी को मिलकर इस महामारी पर विजय प्राप्त करनी है।