Breaking NewsEntertainment

परेश रावल ने की अपील, कोरोना के बाद स्थानीय व्यापारियों से ही खरीदें सामान

मुंबई। देशभर में जारी 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से छोटे व्यापारियों और उद्योगधंधों को काफी नुकसान होने की आशंका है। जिसे देखते हुए वर्सेटाइल एक्टर और पूर्व सांसद परेश रावल ने लोगों से एक खास अपील की है। शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि जब इस वायरस का डर जब पूरी तरह से चला जाएगा तो आप स्थानीय व्यापारियों और भारतीय कंपनियों का ही सामान खरीदें। इससे उनकी काफी मदद होगी।

अपने ट्वीट में परेश ने लिखा, ‘जब कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा, तो अपनी छुट्टियां भारत में बिताएं, स्थानीय रेस्तरां में खाने जाएं, स्थानीय लोगों से मीट व सब्जियां खरीदें, भारतीय ब्रांडों के कपड़े और जूते खरीदें और स्थानीय व्यवसायियों का समर्थन करें। हमारी मदद के बिना इन व्यवसायों का जीवित रहना बेहद मुश्कित है।’

Paresh Rawal

@SirPareshRawal

When Corona Virus is over, let’s spend our holidays in India, eat in local restaurants, buy local meats and veggies , buy clothes and shoes from indian brands and support local businesses. These businesses are going to find it very difficult to survive without our help.

”हंगामा-2′ में नजर आएंगे परेश रावल

परेश रावल जल्द ही निर्देशक प्रियदर्शन की फिल्म ‘हंगामा-2’ में नजर आएंगे। जो कि साल 2003 में आई उनकी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ का ही सीक्वल है। इस फिल्म को 14 अगस्त को रिलीज होना है। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से कई फिल्मों के शेड्यूल में हुए बदलाव के बाद इसकी रिलीज डेट भी बदल सकती है। इस फिल्म में उनके अलावा शिल्पा शेट्टी, राजपाल यादव, जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी और न्यू कमर प्रनिता सुभाष भी नजर आएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button