पति ने किया बलात्कार का प्रयास, नाकाम रहने पर प्राइवेट पार्ट पर किया प्रहार
अहमदाबाद। गुजरात में चांदखेड़ा निवासी एक महिला वैज्ञानिक ने अपने पति पर रेप का केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि पति ने रेप करने की कोशिश की और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके प्राइवेट पार्ट्स और पेट पर भी प्रहार किए। एफआईआर में पीड़िता ने बताया है कि वर्ष 2002 में उनकी शादी हुई थी। पीड़िता के मुताबिक शादी से पहले ही उन्हें यह पता चल गया था कि उनके पति का किसी और महिला के साथ अफेयर है।
इसके बावजूद उन्होंने परिवार की ‘इज्जत और मान’ की खातिर शादी कर ली। पीड़िता ने एफआईआर में कहा है कि शादी के बाद भी वह अलग-अलग महिलाओं के साथ संबंध में रहे। पीड़िता के मुताबिक शहर जरूर बदले लेकिन उनका रवैया नहीं बदला। महिला ने यह भी कहा कि जब भी उन्होंने इसका विरोध जताया आरोपी ने उन्हें प्रताड़ित किया। पीड़िता ने अपने ससुरालवालों पर भी आरोपी पति का साथ देने का आरोप लगाया है।
इस बीच पीड़िता ने दो बच्चों को जन्म दिया जो अब 14 और 10 साल के हैं। पीड़िता ने कहा कि बच्चों के लिए वह जुल्म सहती रहीं। ससुरालवालों की प्रताड़ना जारी रही। पीड़िता ने कहा, ‘मेरे इच्छा के खिलाफ जाकर कई बार उसने (पति) मेरे साथ संबंध बनाए। उसके व्यवहार से तंग आकर मैंने उसकी मां (सास) से शिकायत की तो इसकी जानकारी मिलने के बाद उसने मुझे बुरी तरह पीटा।’
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा, ‘सास से शिकायत के बाद वह उस दिन बेहद गुस्से में था। उसने मुझसे कहा कि आज मैं तुम्हें दिखाऊंगा कि एक औरत से मर्द कैसे बदला लेता है। इसके बाद वह मेरे ऊपर कूदकर बैठ गया और जबरदस्ती रेप करने की कोशिश की। मैंने धक्का दिया और वह नीचे गिर गया। इसके बाद वह गुस्से से उठा और उसने मेरे प्राइवेट पार्ट्स और पेट के आसपास पैर और घूसों से कई वार किए।’
पीड़िता के मुताबिक उन्होंने पहले भी एक बार महिला पुलिस थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पर, पुलिस के समझाने के बाद उसने दोबारा प्रताड़ित नहीं करने का आश्वासन दिया। हालांकि पीड़िता ने कहा है कि इसके बाद भी वह ना सिर्फ प्रताड़ित करता रहा बल्कि दूसरी महिलाओं से संबंध भी बरकरार रखा