पेमेंट नहीं मिली तो गुस्साये पेंटर ने दीवार पर मालिक के खिलाफ लिखी ये बात
लंदन। ब्रिटिश काउंटी डर्बीशायर के बोलसोवर में एक मकान की दीवार पर लिखे संदेश चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, यह मैसेज बिल्डिंग पेंट करने वाले व्यक्ति ने गुस्से में आकर लिखे। इसका आरोप है कि मकान मालिक ने पेंट कराने के बाद उसका भुगतान नहीं किया। जब भी उससे पैसा मांगने जाएं तो वह आनाकानी करता और कोई न कोई बहाना बना देता। इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए उसने यह किया।
डीन रीव्स नाम के इस पेंटर ने घर की बाहरी दीवार पर लिखा- ‘अगर आप अपना घर पेंट करवाना चाहते हैं तो टेरी (मकान मालिक का नाम) की तरह बिल्कुल न बनें, बिल दें, अब तो तुम जरूर बिल दोगे।’ डीन का कहना है कि बोलसोवर की नॉर्थ स्टार क्लब की दीवार को पेंटिंग का काम उसे पिछले दिनों मिला था।
हफ्ते के सात दिन बिना लंच ब्रेक के किया था काम
डीन ने बताया, जब मुझे टेरी ने बिल्डिंग पेंट करने का काम दिया तो उसने मुझे 46023 रुपए (500 पाउंड) देने का वादा किया था। मगर काम खत्म होते ही कोई न कोई और काम देकर बहाना बनाने लगा। हर बार कहता पैसे तभी मिलेंगे जब काम पूरा करोगे। मैंने हफ्ते के सात दिन तक काम किया, यहां तक कि लंच ब्रेक भी नहीं लिया।
अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है
डीन ने कहा कि काम के एग्रीमेंट में बिल्डिंग की पिछली दीवार पर पेंट करने की बात नहीं थी, मगर टेरी ने मुझसे वह भी करवाया। इसके बाद मैं समझ गया कि यह इंसान मुझे पैसे नहीं देगा। बस मैंने सोच लिया कि अगर मुझे पैसे नहीं मिलेंगे तो टेरी को भी बेइज्जती सहनी होगी। इस बारे में टेरी का कहना है कि उसका डीन के पैसे रखने का कोई इरादा नहीं था, बल्कि वह तो एग्रीमेंट के मुताबिक पूरा काम होने पर पैसे देने वाला था। अब टेरी डीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने वाला है।