बिजली की समस्या से जूझ रही पांवटा साहिब की जनता, लोगों ने जताया आक्रोश
पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित किये जाने की वजह से क्षेत्रीय जनता को रोजाना विकट समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। व्यापारी, किसान एवँ छात्रों से लेकर आमजन तक हर कोई इस अघोषित पावर कट की वजह से परेशानी में है।
एक ओर जहां कोरोना संकट की वजह से व्यापारी वर्ग पहले ही मुश्किल दौर से गुज़र रहा है वहीं अब रोज़ाना बाधित की जा रही विद्युत आपूर्ति की वजह से उनके कारोबार पर गहरा असर पड़ रहा है। इसके साथ ही बिजली न होने के चलते स्कूली बच्चों को भी ऑनलाइन क्लासेज़ देने में दिक्कतें आ रही हैं। घरेलू महिलाओं को भी बगैर बिजली घर के काम निपटाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सिर्फ पांवटा साहिब ही नहीं, आसपास के कई इलाकों में जबरन ये पावर कट किया जा रहा है।
बार-बार बिना बताए बिजली काटे जाने को लेकर क्षेत्र की जनता के भीतर रोष व्याप्त है। स्थानीय जनता के सब्र का बाँध अब टूट रहा है और लोगों का क्रोध कभी भी लावा बनकर फूट सकता है। इसी बीच आमजन की समस्याओं की आवाज उठाने कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय महासचिव अनिन्दर सिंह नॉटी सामने आए। इनके नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर क्षेत्रीय विद्युत विभाग के अधिकारी (अवर अभियंता) के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही सेवादल के सदस्य भी शामिल रहे।
इस दौरान अनिन्दर सिंह नॉटी ने कहा कि भाजपा के चहेते ठेकेदारों को विद्युत विभाग के द्वारा कार्यों की बंदरबांट की जाती है और वे ठेकेदार घटिया सामग्री उपयोग करते हैं। जिस वजह से भविष्य में विद्युत आपूर्ति की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि ये समस्या महज गर्मियों में ही नहीं बल्कि हर मौसम में सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विद्युत विभाग अपने कार्यों को कुशलता से करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है।
वहीं घेराव को देख सामने आए विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने एक सप्ताह से भी कम समय में पूर्ण रूप से विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का दावा किया। जिसके चलते स्थानीय लोगों के द्वारा कुछ समय के लिए विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया।
वहीं कांग्रेस नेता अनिन्दर सिंह नॉटी ने कहा कि यदि विभाग ने शीघ्र ही इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं निकला तो कांग्रेस पार्टी विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलकर एक बड़ा आंदोलन चलाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय विद्युत विभाग की ही होगी।
वहीं स्थानीय निवासी ओम प्रकाश कटारिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार चल रही है मगर अफ़सोस की बात है कि बावजूद इसके स्थानीय जनता को समस्याओं से रुबरु होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार की वजह से गरीब किसान, व्यापारी वर्ग, आम गृहणियां एवँ छात्रवर्ग सभी परेशानियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने पांवटा साहिब की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस महासचिव अनिन्दर सिंह नॉटी के अलावा जिला परिषद सदस्य चौधरी चैन सिंह, पार्षद धनवीर कपूर, चन्द्रजोत सिंह ढिल्लों, रविन्द्र सिंह खुराना, ओम प्रकाश कटारिया, दिनेश शर्मा, विनय गोयल, साज़िद हाशमी, राजेन्द्र सिंह राणा, अनुज माजरा, दलवीर सिंह गोल्डी, परमजीत सिंह बंगा, मानसिंह चौधरी, हेमराज चौधरी, सरदार त्रिलोक सिंह, पूर्व प्रधान मनजीत सिंह, मोहन सिंह सैनी, शौक़त अली, हरप्रीत सिंह, मनीष शर्मा, साबिर सलमानी, दिलदार खान, हाज़िर मज़ान, बलराज कश्यप, अनुज अग्रवाल, राजकुमार कश्यप, नम्बरदार रमज़ान एवँ सलामदीन मलिक सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।