Breaking NewsNational

पिछले डेढ़ माह से बिना किसी अवकाश के दिन-रात कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं ये योद्धा

सिरमौर, (कमल सिंह कठैत)। पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है। देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन-रात, बगैर किसी स्वार्थ के एक योद्धा की तरह आम लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं।

20200508_180538

देशभर के साथ ही हिमाचल प्रदेश भी कोरोना के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में प्रदेश के सिरमौर जनपद स्थित पांवटा साहिब के उप जिलाधिकारी एलआर वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम पिछले डेढ़ महीने से दिन-रात बिना किसी अवकाश के कोविड-19 के खिलाफ निरंतर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं और अपने सारे दुख-दर्द को भुलाकर अपने फर्ज को अंजाम देते हुए कर्मठता से काम कर रहे हैं। ये सभी लोग कोरोना योद्धाओं के तौर पर लगातार कोविड-19 से जंग लड़ रहे हैं।

20200508_181008

आपको बता दें कि तहसीलदार कपिल तोमर के नेतृत्व में नायाब तहसीलदार इंदर कुमार सहित राजस्व विभाग की टीम क्वॉरेंटाइन में तकरीबन 300 संदिग्ध व्यक्तियों के खाने-पीने की व्यवस्था को भी बड़ी ही जिम्मेवारी के साथ देख रहे हैं। एसडीएम एलआर वर्मा की कार्यशैली से यहां की जनता व समस्त कार्यालय कर्मचारी भी काफी प्रसन्न है।

IMG-20200508-WA0011

गौरतलब है कि यहां तकरीबन 300 लोग क्वॉरेंटाइन होम में रखे गए थे, जिनमें से कुछ लोग परिणाम स्वरूप 175 से अधिक अपना मेडिकल चेकअप करवाकर सकुशल एवं सुविधा पूर्वक अपना क्वॉरेंटाइन समय पूर्ण करके घर लौट चुके हैं।

IMG-20200508-WA0010

बताते चलें कि तहसीलदार पांवटा साहिब करोना वारियर्स क्वॉरेंटाइन केंद्र में फील्ड कर्मचारी कानूनगो जय कृष्ण, गुलाब शर्मा, दिनेश कुमार पटवारी, गीताराम, सुरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, विष्णु भारद्वाज, दर्शन सिंह, रामचंद्र, संदीप व भुवनेश्वर दिन-रात इस भीषण बीमारी के खिलाफ जनता की भलाई के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर निरंतर सेवाएं दे रहे हैं।

IMG-20200508-WA0009

इनके साथ ही एसडीएम कार्यालय में मौजूद टीम इस संवेदनशील समय में बिना भेदभाव के आधार पर आवागमन के लिए आपात आवश्यकताओं हेतु कोविड-19 के पास उपलब्ध करवा रही है।

IMG-20200508-WA0016

एसडीएम कार्यालय अधीक्षक जगदीश अत्री, गौरव पाठक, कानूनगो दीपक कुमार चौधरी, धीरज कुमार, इंतजार अली, नजीरा बेगम, रईस अहमद, मेहर सिंह, हसन खान, व इनके अतिरिक्त सेवादार संजू, ओमप्रकाश, राजेंद्र सिंह एवँ नूतन बिना किसी अवकाश के इस महामारी के खिलाफ लोगों को सुविधाएं प्रदान करने में जुटे हुए हैं।

20200508_181027

इस सराहनीय कार्य में पटवारियों के अंश कालिन चौकीदारों का भी योगदान रहा। इन कोरोना वारियर्स का जज्बा वाकई काबिले तारीफ है। इनके हौसले, समर्पण एवं देश सेवा के प्रति लगाव की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है। विनर टाइम्स इनके जज्बे को सलाम करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button