प्रधानमंत्री मोदी के दिमाग में सिर्फ कांग्रेस के प्रति जहर, जितनी निंदा की जाए कम: आज़ाद अली
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजाद अली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ओछी राजनीति पर उतर आए हैं। वह अपनी रणनीतिक रोटियां सेंकने के लिए भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं।
आजाद अली ने कहा कि भगवान के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओछी राजनीति कर रहे हैं, जो उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जब भी भाषण देते हैं तो वह एक विपक्ष के नेता की तरह जनता को संबोधित करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर नरेंद्र मोदी यह बात क्यों भूल जाते हैं कि वह एक देश के प्रधानमंत्री हैं और प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है ना की किसी एक पार्टी का।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल रखते हुए ही कोई शब्द अपनी जुबान से बाहर निकालना चाहिए। आज़ाद अली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिमाग में सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के प्रति जहर है और वह अपने हर भाषण में कांग्रेस पार्टी को नीचा दिखाने की कोशिश करते नजर आते हैं। उनकी इस हरकत की जितनी भी निंदा की जाए कम ही है।
आजाद अली ने मोदी के केदारनाथ दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ पहुंच कर जहां एक पवित्र धार्मिक स्थल का इस्तेमाल राजनीति करने के लिए किया तो वही वे यह बात भी भूल गए कि वह भगवान के दरबार में खड़े हैं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भगवान केदारनाथ की तरफ पीठ करके भाषण दिया जो यह दर्शाता है कि भगवान केदारनाथ के प्रति उनके मन में कितनी आस्था और सच्ची श्रद्धा है।
आजाद अली ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है किंतु प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ में दिए गए भाषण में सिर्फ उनका अहंकार ही झलक रहा था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केदारनाथ में जब आपदा आई थी तो तत्कालीन यूपीए सरकार ने पुनर्वास कार्य के लिए एक समिति गठित की थी और 8,000 करोड़ रुपए राहत के लिए मंजूर किए थे और उसी समय 22 सौ करोड़ रुपये जारी कर दिए गए थे। जबकि मोदी सरकार द्वारा पिछले 3 सालों में केदारनाथ के लिए ऐसा कोई भी आर्थिक सहयोग नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषणों में सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और जनता को गुमराह करते हैं। चाहे गुजरात हो या वाराणसी मोदी सिर्फ जुमलों की राजनीति करते हैं किंतु अब उनकी जुमलेबाजी की राजनीति देश की जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है और इसका जवाब आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें देगी।