Breaking NewsEntertainment

पीएम मोदी ने सिनेमा जगत के लोगों से की मुलाक़ात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोरंजन जगत की हस्तियों के साथ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। फिल्म उद्योग को आमंत्रित करने का मकसद महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान मोदी ने कहा कि सिनेमा जगत के लोगों को गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनानी चाहिए।

प्रधानमंत्री के आवास लोक कल्याण मार्ग पर ‘150 इयर्स ऑफ सेलिब्रेटिंग द महात्मा’ कार्यक्रम हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि रचनात्मकता में बहुत शक्ति होती है। हमारे राष्ट्र के लिए इसका उपयोग करना जरूरी है। फिल्म और टेलीविजन जगत के कई लोग गांधी के विचारों को लोकप्रिय बनाने के लिए काफी अच्छा कामकर रहे हैं।

20191020_123233

इस मौके पर आमिर खान ने कहा, ‘‘मैं महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के बारे में सोचने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना करता हूं। एक रचनात्मक व्यक्ति के तौर पर हम इस दिशा में बहुत कुछ कर सकते हैं।’’

वहीं, शाहरुख खान ने मनोरंजन जगत के लोगों को एक साथ लाने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं महसूस करता हूं कि आज भारत और दुनिया में महात्मा गांधी का परिचय नए सिरे से देने की जरूरत है।’’

कार्यक्रम में निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली, एकता कपूर, अनुराग बसु, बोनी कपूर, जैकी श्राफ और सनी देओल आदि शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button