Breaking NewsNational

पीएम मोदी ने कहा- संकट काल में भारत बिना स्वार्थ दुनिया के साथ खड़ा हुआ है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुद्ध पूर्णिमा के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के सम्मान में किया गया।

इस कार्यक्रम में दुनिया भर के बौद्ध संघों के प्रमुखों ने भाग लिया।इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते आए इस संकट काल में भारत बिना स्वार्थ के दुनिया के साथ खड़ा हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘बुद्ध की तरह ही आज कई लोग सेवा में जुटे हुए हैं। अस्पताल से लेकर सड़क तक कई लोग मानवता की सेवा में जुटे हुए हैं। भगवान बुद्ध का एक-एक वचन, एक-एक उपदेश मानवता की सेवा में भारत की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है। संकट के इस दौर में नागरिकों का जीवन बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। जब दूसरे के लिए करुणा हो, संवेदना हो और सेवाभाव हो तो आप बड़ी से बड़ी चुनौती से पार पा सकते हैं।’

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में लोगों से कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे विश्व को इस मुश्किल परिस्थिति में खुद की रक्षा और दूसरों की मदद की अपील की। पीएम ने कहा, ‘इस मुश्किल परिस्थिति में आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। अपनी रक्षा करें और यथासंभव दूसरों की मदद करें।’
 
पीएम ने कहा, ”बुद्ध किसी एक परिस्थिति तक सीमित नहीं हैं, किसी एक प्रसंग तक सीमित नहीं हैं। सिद्धार्थ के जन्म, सिद्धार्थ के गौतम होने से पहले और उसके बाद, इतनी शताब्दियों में समय का चक्र अनेक स्थितियों, परिस्थितियों को समेटते हुए निरंतर चल रहा है।”

इस मौके पर पीएम मोदी ने यह भी कहा, ”समय बदला, स्थिति बदली, समाज की व्यवस्थाएं बदलीं, लेकिन भगवान बुद्ध का संदेश हमारे जीवन में निरंतर प्रवाहमान रहा है। ये सिर्फ इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि, बुद्ध सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि एक पवित्र विचार भी है। बुद्ध, त्याग और तपस्या की सीमा है। बुद्ध, सेवा और समर्पण का पर्याय है। बुद्ध, मज़बूत इच्छाशक्ति से सामाजिक परिवर्तन की पराकाष्ठा है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button