Breaking NewsUttarakhand

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर

देहरादून। जनपद में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2017 के परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवम पुलिस उपाधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनाँक 13 जनवरी 17 को थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुद्धोेवाला चौक पर संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्य वाहन चोर गिरोह का भांडाफोड़ करते हुये वाहन चोर गिरोह के 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

उल्लेखनीय है कि दिनाँक 13 जनवरी 17 को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप एक मोटर साइकिल पर 02 अभियुक्तों राकेश कुमार एवं श्रवण कुमार को रोककर चेक करने पर इनके द्वारा मोटर साइकिल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिखाया गया जो प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हुआ जिस पर मोबाइल एप्प पर चेक करने पर इनके द्वारा दिखाये रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में वाहन स्वामी का नाम अलग-अलग होना पाया गया जिस पर इनसे सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा उक्त मोटर साइकिल चोरी की होना स्वीकारते हुए बताया कि उक्त दोनों वाहन चोर हैं जो कई राज्यों से वाहन चोरी कर उनके फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट गढ़मुक्तेश्वर उत्तरप्रदेश् में अपने अन्य दो साथी सत्यवीर एवम अभिषेक जो फोटो स्टेट की दुकान का काम भी करते हे, से बनवाकर फर्जी सेल लैटर तैयार कर मोटर साइकिलों को अच्छी कीमत पर बेचना बताया।

अभियुक्तों की निशानदेही पर 03 अन्य मोटर साइकिल और बरामद की गई एवम अभियुक्तों की निशानदेही पर इनके अन्य साथी अभियुक्त 1. सत्यवीर एवम अभिषेक को बहादुरगढ़ , गढ़मुक्तेश्वर से मय कंप्यूटर, प्रिंटर एवम अन्य उपकरण तथा फर्जी तैयार की गई Rc के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि अब तक ये लोग विभिन्न् राज्यो में लगभग 50 से ज्यादा वाहनों की चोरी कर अंजान लोगो को फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और सेल लेटर के आधार पर बेच चुके है। अभियुक्त राकेश एवम श्रवण की जामा तलाशी पर 01 – 01 खुखरी भी बरामद हुआ। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त बरामद वाहनों को हिमांचल में बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश हेतु एवम कस्बा विकासनगर से मोटर साइकिल चोरी करने के लिए रेकी करने के लिए ये दोनों पौंटा एवम विकासनगर गये थे।

मोटर साइकिल बेचकर जो भी पैसा मिलता वह ये चारों लोग मिलकर आपस में बाँट लेते थे। अभियुक्त राकेश उक्त गिरोह का मुखिया के रूप में कार्य करता है । अभियुक्तों को विभिन्न् मुकदमो में धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि, 41/102 crpc एवम 25/4 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।। बरामद वाहनों के इंजन नंबर एवम चेसिस नंबर के आधार पर सम्बंधित थाना/जनपदों से जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्तगण:-
1. राकेश कुमार पुत्र जीतपाल निवासी ग्राम भस्यना थाना भादुगढ़ जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश् हाल धारावाली मोहब्बेवाला थाना पटेलनगर देहरादुन उम्र 32 वर्ष
2. श्रवण कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी निवासी रई थाना छापर , मुजफ्फरनगर हाल उपरोक्त उम्र 23 वर्ष
3. सत्यवीर पुत्र किशनलाल निवासी ग्राम मोह्मदपुर थाना बहादुरगढ़ जिला हापुड़ उम्र 27 वर्ष
4. अभिषेक सिंघल पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम स्याना थाना स्याना जिला बुलंशहर उत्तर प्रदेश् 33 वर्ष

Advertisements
Ad 13

बरामदगी :- {कुल 04 मोटर साइकिल आदि}
—————————————————–
1.एक मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस UA07P0402 थाना पटेलनगर से सम्बंधित
2. UP11AY3416 SPLENDER + फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सहित
3. UP 16 AF 6775 SPLENDER + फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सहित
4.U P11AL0344 SUPER SPL. BLACK COLOUR..
5..सीपीयू — 02
6. कलर प्रिंटर –08
7. कंप्यूटर –02
8. लैपटॉप ..01
9. कूटरचित रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट RC..02
10. फर्जी सेल लेटर …02
11. पहचान पत्र कटर
12. स्कैनर–01
13. खुखरी…02

अपराध का तरीका:-
मास्टर key द्वारा मोटर साइकिल को चोरी कर उसकी कलर प्रिंटर से फर्जी कूटरचित RC तैयार कर अलग अलग राज्यों में ले जाकर बेचना।

आपराधिक इतिहास:-
अभियुक्तगण पूर्व में वाहन चोरी के अपराध में बुलंदशर, देहरादुन से जेल जा चुके है। अभियुक्त राकेश एवम श्रवण थाना बिहारीगढ़ से वाहन चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे हे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम :-
1.नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष प्रेमनगर
2. उ0नि0 कोमल सिंह रावत
3. आरक्षी चमन,सुनील मालिक, परविंदर, राजीव कुमार, हरीश सामंत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button