Breaking NewsUttarakhand

पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर

देहरादून। राजधानी दून की बसंत विहार थाना पुलिस के हत्थे चढ़े कुछ शातिर किस्म के चोर चढ़े हैं। पुलिस ने पकड़े गये चोरों के कब्जे से भारी संख्या में चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है।

प्राप्त समाचार के अनुसार दिनांक 13-03-2017 को थाना बसंत विहार पर वादी राजेश कुमार कक्कड पुत्र स्व0 नरोत्तम राम कक्कड निवासी अलकनंदा एन्कलेव जीएमएस रोड, बसंत विहार, ने एक लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके के घर का ताला तोडकर सामान बिखेरकर आलमारी से ज्वैलरी व 20000/- रु0 चोरी कर दिये है। उक्त तहरीर के आधार पर तुरन्त मु0अ0सं0 25/17 धारा 457/380/427 भादवि पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गई तथा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह रावत द्वारा पुलिस टीम गठन कर गहन सुरागरसी पतारसी व मुखबिर तन्त्र सक्रिय किया गया।

आज दिनांक 19-03-2017 को CCTV फुटेज के माध्यम से पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जिन लोगों ने अलकनंदा एनक्लेव में बंद घर में चोरी की है, वे लोग आज नीले रंग की बैगनार कार से ISBT की तरफ से कमला पैलेस की ओऱ आने वाले है तथा चोरी का सामान बेचने वाले है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर पुलिस से समन्वय स्थापित कर कमला पैलेस तिराहे पर आने जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग आरम्भ की गयी।

इसी दौरान शिमला बाईपास चौक की तरफ से नीले रंग की एक बैगनार कार आती दिखाई दी। वहां चैकिंग कर रही महिला चीता पुलिस कर्मचारी L/C 1771 रीता , L/C 1397 शकुन्तला द्वारा उक्त नीली बैगनार कार को रुकने का इशारा किया तो चालक पुलिस को देखकर कार को पीछे मोडकर वापस भागने का प्रयास करने लगा, परन्तु ट्रैफिक अधिक होने व जल्दबाजी में कार के बंद होने के कारण चालक भागने में असफल रहा। इसी दौरान महिला चीता पुलिस की सजगता व तत्परता से कार को पकड लिया गया। महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा कमला पैलेस पर चैकिंग कर रही पुलिस टीम को मौके पर बुलाया गया। पकडी गयी नीले रंग की कार का नं0 डीएल-06 सीएच-3519 है।

कार सवार व्यक्तियों की पहचान मौ0 नदीम पुत्र  मौ0 इस्माइल निवासी ग्राम व थाना बछराऊ, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश हाल निवासी लोहिया नगर दुर्गा मन्दिर के सामने नदी के पास थाना पटेलनगर, देहरादून के रूप में हुई तथा कार चालक की जामा तलाशी ली गई तो इसके कब्जे से पीली धातु का डिजाइनदार एक कडा व पीली धातु की तो अंगूठियां बरामद हुई। कार चालक के बगल में बैठे व्यक्ति, जिसने अपनी गोद में काले रंग का एक लेपटॉप बैग रखा हुआ था, ने अपना नाम सलीम पुत्र नफीम निवाली मौहल्ला कहई सराय थाना नगीन, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार सहजाद लोहिया नगर दुर्गा मन्दिर के सामने नदी के पास थाना पटेलनगर, देहरादून बताया।

इसके कब्जे से बरामद लेपटॉप बैग को खोलकर देखा तो बैग के अन्दर से एसर कम्पनी का लेपटॉप, लेपटॉप चार्जर, सिल्वर रंग का कोडेक कम्पनी का कैमरा बरामद हुआ तथा इसकी जामा तलाशी से पीली सफेद धातु का डिजाइनर एक कडा व पीली धातु कि दो अंगूठियां बरामद हुई। कार की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सोनू कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी सैफीपुर गोलबट्टा मोदीपुरम थाना मोदीपुरम, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश हाल लोहियानगर दुर्गा मन्दिर के सामने निद के पास थाना पटेलनगर, देहरादून बताया, इसकी जामा तलाशी से पीली धातु की सफेद मोती जड़ी एक अंगूठी, पीली धातु की एक चेन व सफेद धातु की एक जोडी पायजेब बरामद हुई। कार की तलाशी ली गई तो कार से LED TV (INTEX कम्पनी) , ALFA कम्पनी का बैग, काले रंग की KEPID कम्पनी की हॉफ जैकेट बरामद हुई। पकडे गये तीनो लोगो से व कार से बरामद सामान के बारे में पूछताछ की गई तो इधर उधर की बात करने लगे।

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि ज्वलरी , बैग व जैकेट हम लोगो ने होलिका दहन की रात को अलकनंदा एन्कलेव GMS रोड, दे0दून के एक बंद के ताले व निरन्जनपुर के अमन विहार से एक बंद घऱ के ताले तोडकर चोरी किये है तथा LED T.V नये साल की रात्रि को सहारनपुर चौक के पास से कांवली रोड के एक बंद घर से चोरी की है। पकडे गये तीनो चोरो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उपरोक्त चोरियों मे पकडे गये सामान के अलावा कुछ ज्वैलरी , सामान व रुपये भी मिले थे, जिनमें से सामान व ज्वैलरी आने जाने वाले लोगो को बेच दिये व पैसे आपस में बांटकर मौज मस्ती में खर्च कर दिये है।

पैसे खत्म होने पर बरामद ज्वैलरी का बेचने की फिराक में जा रहे थे। उपरोक्त तीनो अभियुक्तगणों से बरामद चोरी के माल के सम्बन्ध में देहरादून शहर के थाना बसन्त विहार पर मु0अ0सं0 25/17 धारा 457/380/427 IPC , थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 4/17 धारा 380 IPC, थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0128/17 धारा 457/380 IPC पंजीकृत है। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से बरामद कार को सीज किया गया है। पकडे गये तीनों अभियुक्त एक शातिर किस्म के अपराधी है तथा बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करे में माहिर है। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है, जिसमें उपरोक्त चोरियों के अलावा अन्य चोरियों का खुलासा होने की सम्भावना है। जनपद के अन्य थानो को इस सम्बन्ध में सूचित किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व चोरी का खुलासा करने में महिला चीता 17 में नियुक्त पुलिस कर्मचारी म0कां0 रीता व म0कां0 शकुन्तला का अहम योगदान रहा है। चोरियों का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेेत्र द्वारा 5000/- ₹ तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा 2500/- ₹ से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-

1-  मो0 नदीम पुत्र स्व0 मो0 इस्माइल निवासी ग्राम व थाना बछराऊ, जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश, हाल लोहिया नगर, दुर्गा मंदिर के सामने नदी के पास, थाना पटेल नगर देहरादून, उम्र 26 वर्ष, व्यवसाय – मजदूरी।
2-  सलीम पुत्र नफीस निवासी मोहल्ला कहई सराय थाना नगीना, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, हाल किराएदार लोहिया नगर, दुर्गा मंदिर के सामने नदी के पास, थाना पटेल नगर देहरादून, उम्र 27 वर्ष, व्यवसाय -मजदूरी।
3-  सोनू कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सेफीपुर गोलबट्टा मोदीपुरम, थाना मोदीपुरम जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश, हाल लोहिया नगर दुर्गा मंदिर के सामने नदी के पास थाना पटेल नगर देहरादून, उम्र 23 वर्ष, व्यवसाय- पेंटर।

अभियुक्तों से बरामद माल:-

1-  थाना बसंत विहार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25/17 धारा 457/380/427 भादवि से संबंधित बरामद माल-
१- 02 कड़े पीली धातु
२- 5 अंगूठी पीली धातु
३- एक चेन पीली धातु
४- एक जोड़ी पायल सफेद धातु
५- एक बैग
६- एक हाफ जैकेट

2- थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 128/17 धारा 457/380 भादवि से संबंधित बरामद माल-
१- एक लैपटॉप
२- एक कैमरा
३- एक लैपटॉप चार्जर
४- एक लेपटॉप बैग

3-  थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 02/17 धारा 380 भादवि से संबंधित माल-
१-  एक led tv

पुलिस टीम:-
1-  उप निरीक्षक रितुराज सिंह रावत, थानाध्यक्ष बसंत बिहार।
2-  उपनिरीक्षक बलदेव सिंह, चौकी प्रभारी इंदिरा नगर।
3-  उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, चौकी प्रभारी बाजार थाना पटेल नगर।
4- उप निरीक्षक प्र0 कुलदीप कांडपाल, थाना बसंत विहार।
5- उप निरीक्षक प्र0 सोएब अली,  थाना पटेल नगर।
6-  कांस्टेबल डबल सिंह, अनुज कुमार, जितेंद्र कुमार,  अनूप असवाल, हरीश भट्ट, थाना बसंत विहार।
7- महिला कॉस्टेबल रीता, शकुंतला थाना बसंत विहार।
8-  कांस्टेबल जितेंद्र, थाना पटेलनगर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button