पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, ऐसे किया जाता था ज़िस्म का सौदा
बाजपुर। उत्तराखंड के बाजपुर में पुलिस ने देह व्यापार करने के आरोप में पांच महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों के पास से नौ मोबाइल सेट, 12510 रुपये की नकदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। शुक्रवार को कोतवाली में सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाल एनबी भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भौना कॉलोनी स्थित एक घर में छापा मारा।
यहां से पंजाब के मॉडल टाउन बलवीर कॉलोनी होशियारपुर निवासी अर्जुन सिंह, गांव बरहैनी निवासी वेदप्रकाश तिवारी, गांव हल्दू खाल धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल निवासी अनूप रावत, यूपी के गांव पिपलिया मेहता रामपुर निवासी गुरनाम सिंह और गांव भौना इस्लामनगर निवासी, गदरपुर के गांव रामचंदपुर निवासी एक महिला, भौना कालोनी निवासी एक महिला, जबकि एक युवती मूल रूप से यूपी के गोरखपुर हाल निवासी रुद्रपुर के इंदिरा चौराहा सहित पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसआई एमसी कांडपाल, एसआई रुचिका चौहान, दर्शन सिंह, देव गिरी, सोनाली बोरा, किरन कांबोज शामिल रहे।
गैंग लीडर अर्जुन सिंह पंजाब से आकर साल भर से नगर के मोहल्ला भौना इस्लाम नगर क्षेत्र में मकान लेकर देह व्यापार का धंधा चला रहा था लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बताते हैं कि देह व्यापार में लिप्त महिलाओं को नगर क्षेत्र के होटलों सहित अन्य दूरस्थ स्थानों पर भेजा जाता था। मोबाइल पर सौदे की बातचीत कमल और गुलाब के फूलों का नाम लेकर होती थी। जिससे बातचीत से किसी को शक ना हो।
ग्राहकों को मोबाइल पर फोटो भेजकर बुकिंग की जाती थी। सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार रुद्रपुर निवासी एक महिला और उसकी सगी बहन तथा गैंग लीडर अर्जुन सिंह की ममेरी बहन भी देह व्यापार में शामिल है। इनके पास से मिले मोबाइलों से नंबरों की खोजबीन की जा रही है। क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी शिकायतें मिल रही हैं। अभियान जारी रहेगा।