Breaking NewsEntertainmentHealthSports
रणवीर सिंह ने स्टेडियम में मनाया भारत की जीत का जश्न

मुंबई। आजकल पूरी दुनिया में इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 बुखार चढ़ा हुआ है। रविवार को हुए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का केवल लोगों में ही नहीं बल्कि बॉलिवुड में भी बुखार चढ़ा हुआ है। मैनचेस्टर में हुए इस दिलचस्प मुकाबले में बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह भी मौजूद रहे।
बता दें कि इस समय रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म ’83’ की शूटिंग इंग्लैंड में कर रहे हैं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 के वर्ल्ड कप जीत के ऊपर बन रही हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। भारत-पाकिस्तार क्रिकेट मैच के दौरान रणवीर सिंह का एक दिलचस्प विडियो सामने आया है।
इस विडियो में रणवीर सिंह भारतीय टीम की जीत के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली के गले लग उन्हें जीत की बधाई देते दिख रहे हैं। रणवीर इस मैच के दौरान भी स्टेडियम में दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। फिल्म ’83’ में रणवीर की रीयल लाइफ वाइफ दीपिका भी उनकी पत्नी के रोल में दिखाई देंगी।