Breaking NewsUttarakhand

प्रेमनगर के सराफ लूटकांड में दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किया ये खुलासा

देहरादून। जनपद के प्रेमनगर में सराफ लूटकांड में फरार मोस्ट वांटेड करन शिवपुरी और सोनू यादव को पुलिस ने एक साथी के साथ दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूट का 450 ग्राम(45 तोला) सोना बरामद हुआ है। लूट का बाकी सोना साथी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शिवेंद्र के पास बताया गया है। पुलिस फरार अधिवक्ता शिवेंद्र समेत तीन आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। करन और सोनू पर पुलिस की तरफ से 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस मुख्यालय ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने शुक्रवार को एसपी सिटी श्वेता चौबे, एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल और सीओ सिटी शेखर सुयाल के साथ प्रेमनगर लूटपाट में मिली कामयाबी की जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि सात अक्तूबर को टॉप बाइकर्स में शुमार करन शिवपुरी निवासी कोटद्वार (हाल निवासी देहरादून) और सोनू यादव निवासी महीपालपुर नई दिल्ली ने अपने साथियों की मदद से प्रेमनगर में देव ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र कुमार को आतंकित कर लाखों रुपये का सोना लूट लिया था।चेहरे ढके होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने पूरी ताकत झाेंककर लूट में शामिल करन शिवपुरी और सोनू यादव के चेहरे को तो बेनकाब कर दिया था, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ रहा था। पुलिस उनके पीछे गोवा तक गई, लेकिन वे वहां से भी पुलिस को चकमा देकर निकल भागे। पुलिस लगातार उनकी तलाश में लगी रही। सीसीटीवी, सर्विलांस और मैनअुल आधार पर कार्रवाई को एसएसआई संजय मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। एसओ नेहरू कॉलोनी दिलबर नेगी और एसओ प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला को टीम का हिस्सा बनाया गया।

 IMG-20191213-WA0002

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कार्रवाई का पहला सकारात्मक परिणाम 26 नवंबर को सामने आया। पता चला कि सोनू यादव ने दिल्ली में शराब के धंधे से जुड़े सोनू लंगड से मुलाकात की है। इसके बाद पुलिस टीम ने दिल्ली जाकर अपना जाल फैलाया। दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर आरोपियों के संभावित ठिकानों राजनगर, पालम एक्सटेंशन, द्वारिका, महिपालपुर, पहाड़गंज आदि क्षेत्रों में कई दिन तक सर्च आपरेशन चलाया गया।

बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि शाम के समय करण शिवपुरी और सोनू यादव एक साथी सतीश निवासी हरसेऊ रिवाडी के साथ पहाड़गंज इलाके में आए हैं और लूट की ज्वेलरी को बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने वहां से तीनाें आरोपियाें को गिरफ्तार कर उनके पास करीब 450 ग्राम सोने की ज्वेलरी बरामद की है।

कप्तान के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि लूट का बाकी सोना शिवेंद्र उर्फ  शिवी निवासी बाजरा पाना कराला थाना कंझावाला नई दिल्ली के पास है, जो फरार है। शिवेंद्र सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस करता है। 2018 में उसके घर से नौ अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए थे। वकील शिवेंद्र के अलावा मनजीत सिंह निवासी धूलसेरस द्वारिका नई दिल्ली और सराफ सूर्यप्रकाश सोनी निवासी दशमेश विहार रायपुर को वांछित दर्शाया है। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पूछताछ में पता चला कि बदमाशों ने करीब एक किलो सोना लूटा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button