Breaking NewsNational
प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में कही ये बातें
अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी शताब्दी समारोह में कहा कि एएमयू के पढ़े लोग दुनिया में कहीं भी हों, भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं। बीते 100 वर्षों में AMU ने दुनिया के कई देशों से भारत के संबंधों को सशक्त करने का भी काम किया है। उर्दू, अरबी और फारसी भाषा पर यहाँ जो रिसर्च होती है, इस्लामिक साहित्य पर जो रिसर्च होती है, वो समूचे इस्लामिक वर्ल्ड के साथ भारत के सांस्कृतिक रिश्तों को नई ऊर्जा देती है। पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम बच्चियों का ड्रॉपआउट रेट घटकर 30 प्रतिशत रह गया है।एएमयू में अब महिला छात्रों की संख्या बढ़कर 35 प्रतिशत हो गई है एएमयू इसके लिए बधाई का पात्र है।
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें-
- आज एएमयू से तालीम लेकर निकले सारे लोग भारत के सर्वश्रेष्ठ स्थानों पर ही नहीं बल्कि दुनिया के सैकड़ों देशों में छाए हुए हैं। एएमयू के पढ़े लोग दुनिया में कहीं भी हों, भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं: पीएम मोदी
- बीते 100 वर्षों में AMU ने दुनिया के कई देशों से भारत के संबंधों को सशक्त करने का भी काम किया है। उर्दू, अरबी और फारसी भाषा पर यहाँ जो रिसर्च होती है, इस्लामिक साहित्य पर जो रिसर्च होती है, वो समूचे इस्लामिक वर्ल्ड के साथ भारत के सांस्कृतिक रिश्तों को नई ऊर्जा देती है: पीएम मोदी
- एएमयू कैंपस अपने आप में एक शहर की तरह है, अनेकों विभाग दर्जनों होस्टल हजारों अध्यापक और लाखों छात्रों के बीच एक मिनी इंडिया नजर आता है। एक तरफ उर्दू पढ़ाई जाती है तो हिंदी भी, अरबी बढ़ाई जाती है तो साथ में संस्कृत की शिक्षा का भी सदी पुराना विभाग है। लाइब्रेरी में कुरान की मैनूस्क्रिपट है तो गीता और रामायण के अनुवाद भी सहज कर रखे गए हैं। यह एएमयू ही नहीं बल्कि देश की भी ताकत है। हमें इस शक्ति को न भूलना है और न ही इसे कमजोर पड़ने देना है। कैंपस में एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना दिनों दिन मजबूत होती रही है, और मिलकर इसे काम करना है: पीएम मोदी
- एक समय था जब हमारे देश में मुस्लिम बेटियों का शिक्षा से ड्रॉपआउट रेट 70 प्रतिशत से ज्यादा था, मुस्लिम समाज की प्रगति में बेटियों का इस तरह से पढ़ाई छोड़ना हमेशा से बाधा रहा। स्वच्छ भारत मिशन शुरू हुआ गांव गांव शौचालय बने, स्कूलों में बच्चियों के लिए अलग शौचालय बने, आज मुस्लिम बच्चियों का ड्रॉपआउट रेट घटकर 30 प्रतिशत रह गया है: पीएम मोदी
- पहले लाखों मुस्लिम बच्चियां शौचालय की वजह से पढ़ाई छोड़ती थीं अब हालात बदल गए हैं। केंद्र निरंतर प्रयास कर रहा है कि इसमें और कमी आए। एएमयू में अब महिला छात्रों की संख्या बढ़कर 35 प्रतिशत हो गई है एएमयू इसके लिए बधाई का पात्र है: पीएम मोदी
- कोरोना के इस संकट के दौरान भी AMU ने जिस तरह समाज की मदद की, वो अभूतपूर्व है। हज़ारों लोगों का मुफ्त टेस्ट करवाना, आइसोलेशन वार्ड बनाना, प्लाज्मा बैंक बनाना और पीएम केयर फंड में बड़ी राशि का योगदान देना, समाज के प्रति आपके दायित्वों को पूरा करने की गंभीरता को दिखाता है: पीएम मोदी
- आज देश जो योजनाएं बना रहा है वो बिना किसी मत मजहब के भेद के हर वर्ग तक पहुंच रही हैं।बिना किसी भेदभाव, 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खुले। बिना किसी भेदभाव, 2 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर दिए गए। बिना किसी भेदभाव 8 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को गैस मिला: पीएम मोदी
- बिना किसी भेदभाव आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ। जो देश का है वो हर देशवासी का है और इसका लाभ हर देशवासी को मिलना ही चाहिए, हमारी सरकार इसी भावना के साथ काम कर रही है: पीएम मोदी
- सरकार उच्च शिक्षा में number of enrollments बढ़ाने और सीटें बढ़ाने के लिए भी लगातार काम कर रही है। वर्ष 2014 में हमारे देश में 16 IITs थीं। आज 23 IITs हैं। वर्ष 2014 में हमारे देश में 9 IIITs थीं। आज 25 IIITs हैं। वर्ष 2014 में हमारे यहां 13 IIMs थे। आज 20 IIMs हैं: पीएम मोदी
- मेडिकल एजुकेशन को लेकर भी बहुत काम किया गया है। 6 साल पहले तक देश में सिर्फ 7 एम्स थे। आज देश में 22 एम्स हैं। शिक्षा चाहे ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन, सभी तक पहुंचे, बराबरी से पहुंचे, सभी का जीवन बदले, हम इसी लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं: पीएम मोदी