Breaking NewsNationalSports
पृथ्वी शॉ का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू , पहले मैच में लगाया शानदार शतक
नयी दिल्ली। वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले 2 टेस्ट मुकाबले के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में खेले जा रहे इस मुकाबले में 18 वर्षीय पृथ्वी शॉ का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू हुआ। अपना पहला मैच खेल रहे शॉ ने शानदार शतक लगाया है।
लंच से पहले तक शॉ ने 74 गेंदों में 75 रन पर खेल रहे थे और इस दौरान भारत ने लंच तक 1 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए। वहीं, इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ के अतिरिक्त दो और खिलाड़ियों ने अपना पदार्पण किया।
बता दें कि विंडीज ने सुनील अम्बीरस और शेरमन लुइस को पहली बार टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतारा है। उल्लेखनीय है कि भारत और विंडीज के बीच में साल 2016 में 4 मैचों की श्रृखंला खेली गई थी। जिसमें भारत ने 2-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया था।