Breaking NewsUttarakhand

नए साल पर आईएएस और आईपीएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा

2001 बैच के वरिष्ठ आईएएस प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को लेवल-15 ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है।

देहरादून। उत्तराखंड के आईएएस और आईपीएस अफसरों को नए साल पर तरक्की का तोहफा मिल गया है। मंगलवार को कार्मिक विभाग ने आईएएस अफसरों के पदोन्नति आदेश जारी कर दिए तो गृह विभाग ने आईपीएस अफसरों के आदेश जारी किए। आठ अपर सचिव अब सचिव बन गए हैं।

2010 बैच के आईएएस अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल, सोनिका, रंजना राजगुरु, ईवा आशीष श्रीवास्तव, आनंद स्वरूप, देवकृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडेय और राजेंद्र कुमार को बतौर सचिव पदोन्नति का आदेश सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने जारी कर दिया। इनमें ईवा को प्रतिनियुक्ति पर होने के नाते परफॉर्मा प्रोन्नति मिली है। 2001 बैच के वरिष्ठ आईएएस प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को लेवल-15 ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है। 2013 बैच के आईएएस मयूर दीक्षित, वंदना, विनीत कुमार, रीना जोशी, डॉ. आनंद श्रीवास्तव को चयन वेतनमान लेवल-13 में प्रोन्नति दी गई है।

2017 बैच की आईएएस नमामि बंसल, गौरव कुमार, संदीप तिवारी, रवनीत चीमा, विनोद गिरी गोस्वामी, प्रशांत कुमार आर्या, आशीष कुमार भटगाई, प्रकाश चंद्र, दीप्ति सिंह, निधि यादव को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान लेवल-12 में प्रोन्नत किया गया है। वहीं, 2022 बैच के आईएएस दीपक रामचंद्र सेठ, राहुल आनंद और आशिमा गोयल को वरिष्ठ वेतनमान लेवल-11 दिया गया है।

Advertisements
Ad 23

इन आईपीएस की हुई तरक्की

एडीजी अभिनव कुमार को डीजी रैंक, डीआईजी निवेदिता कुकरेती, पी रेणुका देवी और बरिंदरजीत सिंह को आईजी पद पर पदोन्नति का आदेश सचिव गृह शैलेश बगौली ने जारी किया। इसके अलावा, प्रहलाद नारायण मीणा, प्रीति प्रियदर्शिनी और यशवंत सिंह को एसएसपी से डीआईजी पद पर पदोन्नति दी गई। वहीं, आईपीएस तृप्ति भट्ट व रामचंद्र राजगुरु को सेलेक्शन ग्रेड 13 दिया गया है। आईपीएस अर्पण यदुवंशी को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड, आईपीएस निशा यादव व जितेंद्र चौधरी को वरिष्ठ वेतनमान लेवल-11 प्रदान किया गया है। ये सभी आदेश एक जनवरी से प्रभावी होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button