शहीद दिनेश सिंह बोहरा की शहादत पर जनसेवी अजय सोनकर ने जताया शोक

देहरादून। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की दुर्घटनाग्रस्त बस में पिथौरागढ़ का जवान भी शहीद हो गया। उनकी शहादत की खबर से पूरे उत्तराखंड में शोक छा गया। शहीद दिनेश सिंह बोहरा की शहादत पर जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ने शोक व्यक्त किया है।
शहीद दिनेश सिंह बोहरा की शहादत पर दुःख जताते हुए अजय सोनकर ने कहा कि वीर शहीद दिनेश सिंह बोहरा के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी शहादत पर नमन। उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में हताहत हुए आईटीबीपी के जवानों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शहीद जवानों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच सियाचिन को लेकर हुई झड़प में शामिल रहे 19 कुमाऊं रेजीमेंट के लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर 38 साल बाद सियाचिन में मिला है। उनकी शहादत पर अजय सोनकर ने नमन कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
अजय सोनकर ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही वीरों की भूमि भी है, यहां लगभग हर दूसरे घर से कोई न कोई व्यक्ति सेना में है। उन्होंने वीर सैनिकों के साहस और देशसेवा के प्रति उनके ज़ज़्बे को प्रणाम किया और शहीदों के बलिदान पर उन्हें नमन किया।