‘अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस’ पर जनसेवी अजय सोनकर ने दिया विशेष संदेश
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और मानव निर्मित आपदाओं के प्रभाव व इसके जोखिम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व स्तर पर ‘अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस’ मनाया जाता है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने ‘अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस’ पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- अंधाधुंध वृक्षों की कटाई, मिट्टी का क्षरण, जल और वायु प्रदूषण ये सब हमारे वजूद को खतरे में डाल रहे हैं। इस गंभीर समस्या के मद्देनजर आमजन को जागरूक करने हेतु प्रत्येक वर्ष 13 अक्टूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस’ मनाया जाता है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और मानव निर्मित आपदाओं के प्रभाव व इसके जोखिम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व स्तर पर ‘अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस’ मनाया जाता है। 1989 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस दिवस को मनाने की शुरूआत की गई। तभी से हर साल 13 अक्टूबर को यह दिन मनाया जा रहा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस’ या ‘विश्व आपदा न्यूनतम दिवस’ की सार्थकता तभी है, जब देश का प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए सरकार का साथ दे। इसके अलावा प्रकृति की सुरक्षा हेतु अपनी पूरी जिम्मेदारी भी निभाये। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस’ पर आइए, प्रकृति के सरंक्षण का संकल्प लें।