जनसेवी अजय सोनकर ने ‘विश्व जल दिवस’ के अवसर पर दिया विशेष संदेश
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि जल नहीं तो कल नहीं, जल ही जीवन का आधार है। इस आधार को हम जितना सशक्त बनायेंगे, उतना ही मानव जीवन समृद्ध होगा।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व जल दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवसियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व जल दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि जल नहीं तो कल नहीं, जल ही जीवन का आधार है। इस आधार को हम जितना सशक्त बनायेंगे, उतना ही मानव जीवन समृद्ध होगा।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि लोगों के बीच जल का महत्व, आवश्यकता और संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को ‘विश्व जल दिवस’ मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है, साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करना है।
जनसेवी अजय सोनकर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आइए, ‘विश्व जल दिवस’ के अवसर पर हम सभी जल के सदुयोग के साथ वर्षा की प्रत्येक बूंद को संचित करने का संकल्प लें। इस अवसर पर हम सभी संपूर्ण विश्व के सुदृढ़ भविष्य हेतु जल संवर्धन एवं संचयन के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध हों।