बाबू जगजीवन राम की जयंती पर जनसेवी अजय सोनकर ने किया नमन
स्वतंत्रता के आन्दोलन में सक्रिय सेनानी रहे भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन। समाज के वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के उनके प्रयास सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- स्वतंत्रता के आन्दोलन में सक्रिय सेनानी रहे भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन। समाज के वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के उनके प्रयास सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। स्वतंत्रता आंदोलन तथा स्वतंत्रता के बाद उनके शानदार योगदान को राष्ट्र सदैव याद रखेगा। उनके प्रशासनिक कौशल और निर्धनों के प्रति चिंता के लिये उनका व्यापक सम्मान था।
अजय सोनकर ने बाबू जगजीवन राम का स्मरण करते हुए कहा कि उनका जन्म 5 अप्रैल 1908 में बिहार में हुआ था। वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू तथा इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री पद पर सेवाएं दी थीं। वह आपातकाल लगाने का विरोध करते हुए कांग्रेस से अलग हो गये थे और फिर जनता पार्टी की सरकार में उप प्रधानमंत्री के पद पर रहे। वह 1977 से 1979 तक भारत के उप प्रधानमंत्री रहे।