उत्तराखंड में बढ़ते अपराधों को लेकर जनसेवी भावना पांडे ने व्यक्त की चिंता
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि ये बड़ी ही चिंता का विषय है कि प्रत्येक वर्ष कईं लड़कियां देवभूमि से गायब हो जाती हैं और महिलाओं के विरुद्ध लगातार अपराध बढ़ रहे हैं।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड में बढ़ते अपराधों को लेकर एक बार फिर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आज बाहरी राज्यों के कुख्यात अपराधी देवभूमि में खुलेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। प्रदेश की आम जनता दहशत में है, वहीं हमारी बहन-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने धामी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि जितने भी लोग उत्तराखंड में काम करने या घूमने आते हैं उन सभी लोगों को टूरिस्ट कार्ड जारी किया जाना चाहिए। ये टूरिस्ट कार्ड उक्त व्यक्ति के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, ताकि कोई यहाँ गलत कार्य करे तो वो तत्काल पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि यदि सरकार के पास इस कार्य के लिए बजट नहीं है तो वे स्वयं इस कार्य में मदद करेंगी और एक कंपनी की सहायता से इस कार्य को पूर्ण करवाएंगी।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि ये बड़ी ही चिंता का विषय है कि प्रत्येक वर्ष कईं लड़कियां देवभूमि से गायब हो जाती हैं और महिलाओं के विरुद्ध लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने धामी सरकार से मांग करते हुए कहा कि जब तक उत्तराखंड में टूरिस्ट कार्ड की व्यवस्था लागू ना हो जाये यहाँ बाहरी लोगों का प्रवेश बिल्कुल बंद किया जाना चाहिए। तभी हमारा उत्तराखंड बच पाएगा।