वीसी चौहान ने भरी हुँकार, कहा- उत्तराखंड में होने जा रहा है सत्ता परिवर्तन

देहरादून। उत्तराखंड समेत देश की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाती जा रही “उत्तराखंड जनता पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान हुँकार भरते हुए कहा कि राज्य में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है।
देहरादून स्थित अपने कार्यकाल में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की भोलीभाली जनता को जितना मूर्ख बनाना था, ये सरकार बना चुकी है। मगर अब लोग इनकी बातों में आने वाले नहीं है।
इसे भी पढ़ें: लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है ‘उत्तराखण्ड जनता पार्टी’: डॉ. चौहान
उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में राज्य सरकार ने जनता से सिर्फ खोखले वायदे ही किये हैं, मगर उन्हें पूरा नहीं किया। इसी का परिणाम है कि आज राज्य में बेरोजगारी और महंगाई समेत अनेकों समस्याएं चरम पर हैं।
डॉ. चौहान ने कहा कि राज्य में विकास करने का दावा करने वाली इस सरकार का पिछले चार वर्षों में विकास से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा है। जिस वजह से प्रदेश की जनता अब इस सरकार से आज़िज़ आ चुकी है और उसने इस सरकार को सत्ता से उखाड़ने का मन बना लिया है।
वहीं एक सवाल के जवाब में डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि उनकी पार्टी भले ही नई हो लेकिन वे तेजी से ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आम लोगों के बीच जाकर वार्तालाप कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं।
यही नहीं भारी संख्या में युवा, बुज़ुर्ग एवँ महिलाएं “उत्तराखंड जनता पार्टी” से जुड़ रहे हैं। इसी का परिणाम है कि आज उनकी पार्टी मजबूती के साथ उभरी है। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि आज उनकी पार्टी के सक्रिय सदस्यों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को भी पर कर चुकी है, ये बहुत कम समय में एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी उत्तराखंड की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और जनता का पूर्ण स्नेह, विश्वास और सहयोग उन्हें मिलेगा।
देखिए वीडियो:
[wonderplugin_gallery id=”116″]