पंजाब के तरनतारन में हुआ जबरदस्त धमाका, हादसे में 15 लोगों की मौत
तरनतारन। पंजाब के तरनतारन में नगर कीर्तन के दौरान बेहद दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। दरअसल नगर कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली में धमाका हुआ जिससे मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक नगर कीर्तन के दौरान लोग ट्रॉली में रखे पटाखों से आतिशबाजी कर रहे थे। उसी दौरान बारूद से भरी ट्रॉली में आग लग गई जिससे इतना तेज धमाका हुआ कि एक दर्जन से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गए।
यह नगर कीर्तन को पहुविंड गांव से गुरुद्वारा टाहला साहिब के लिए रवाना किया गया था। इस दौरान आतिशबाजी की वजह से ट्रॉली में आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जबरदस्त था कि ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और साथ चल रहे कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई लोगों के तो चीथड़े उड़ गए। उनके परिजन मलबे में शव तलाशते रहे।
तरनतारन के एसपी ध्रुव दाहिया के मुताबिक घायलों को फिलहाल अस्पताल भेजा जा रहा और मौके पर विस्फोट होने की जांच की जा रही है कि आखिर किस वजह से धमाका हुआ।