ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे राहुल वोहरा, पत्नी ने वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली। अभिनेता और यूट्यूबर राहुल वोहरा का कोरोना की वजह से निधन की खबर सुनने के बाद हर शख्स दुखी हुआ, क्योंकि उन्होंने आखिरी समय में भी सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि अगर उन्हें इलाज मिल जाता तो वो बच जाते। अब उनका एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो उनकी वाइफ ज्योति ने शेयर किया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल में एडमिट राहुल की हालत काफी खराब है। वो अस्पताल की बदइंतजामी का हाल बयां कर रहे हैं। इस वीडियो को साझा कर ज्योति ने इंसाफ की गुहार लगाई है।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राहुल वोहरा आखिरी समय में ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे। बोलते-बोलते उनकी सांस भी फूल रही। वो कह रहे, “इसकी बहुत कीमत है आज के टाइम पे। बिना इसके मरीज छटपटा जाता है।” वो बताते हैं कि मशीन है, लेकिन उसमें ऑक्सीजन नहीं आ रहा है। वो कहते हैं- ‘कुछ नहीं आ रहा है इसमें। अटेंडेंट आई थी, मैंने उसको बोला, एक बॉटल होती है, उस बॉटल को फुल भर करके उसके फ्लो को बढ़ा रहे हैं। इसमें पानी आ जा रहा है। ये करके वो चले जाते हैं। फिर उनको आवाज लगाओ। आते ही नहीं। एक डेढ़ घंटे बाद आते है। तब तक खुद मैनेज करो। पानी छिड़को, इसको लगाओ। फिर पानी फिर जाएगा., फिर छिड़को, फिर इसको लगा। अगर किसी को बोल दो तो कहते हैं 1 मिनट में आ रहे, फिर आते ही नहीं। ये लगाकर क्या करूं मैं?’
अस्पताल से सामने आया Rahul Vohra का आखिरी वीडियो
जिसे देख आंखों से आ जाएंगे आंसू#RahulVohra #irahulvohra pic.twitter.com/I8EK5gtOd8— 𝒋𝒂𝒚𝒂𝒏𝒕𝒊 𝒔𝒉𝒂𝒓𝒎𝒂 (@IJayantiSharma) May 10, 2021
ज्योति ने वीडियो शेयर कर लिखा- ”राहुल के लिए न्याय। मेरा राहुल चला गया ये सबको पता है, पर कैसे गया, ये किसी को नहीं पता। राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ताहिरपुर दिल्ली। इस तरह से इलाज किया जाता है वहां। उम्मीद करती हूं मेरे पति को इंसाफ मिलेगा। एक और राहुल इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए। #justiceforirahulvohra”
राहुल वोहरा महज 35 वर्ष के थे। उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कोविड -19 का इलाज चल रहा था। वोहरा की मौत की खबर फेसबुक पर पोस्ट करने के ठीक एक दिन बाद आई जब उन्होंने ये कह दिया था कि वो अब नहीं बचेंगे, अगर उन्हें इलाज मिल जाता तो वो बच जाते।
एक्टर ने फेसबुक पर लिखा- “मुझे भी ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता तो मैं भी बच जाता,
आपका राहुल वोहरा।
नाम- राहुल वोहरा
उम्र- 35
अस्पताल का नाम- राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, ताहिरपुर, दिल्ली
बेड नंबर- 6554
फ्लोर- 6, बी विंग, एचडीयू
जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा।
अब हिम्मत हार चुका हूं।”
इससे पहले भी 4 मई को एक्टर ने ट्वीट करके बताया था कि उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा है और उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। एक्टर ने लिखा था-
”मैं कोविड पॉजिटिव हूं, लगभग 4 दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं।
क्या कोई ऐसा अस्पताल है जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए, क्योंकि मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा है।
और कोई देखने वाला नहीं है।
मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं, क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे हैं।”
कुछ दिनों पहले, वोहरा ने एक फेसबुक पोस्ट में शिकायत की थी कि उन्हें अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिल रहा है और उनका ऑक्सीजन स्तर लगातार कम हो रहा है।
राहुल वोहरा की शादी ज्योति तिवारी से हुई थी, दोनों साथ मिलकर कई फनी वीडियोज बनाया करते थे।