रेलवे स्टेशन पर लगे दो खंभोंं के बीच फंसा मासूम का सिर
चेन्नै। तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में शुक्रवार को एक दो साल की मासूम का सिर रेलवे स्टेशन पर लगे दो खंभोंं के बीच फंस गया। तिरुत्तनी स्टेशन पर खेलने के दौरान बच्ची का सिर इन खंभोंं में फंस गया, जिसके बाद रेलवे पुलिस और स्थानीय अधिकारियों की मदद से करीब 1 घंटे की मशक्कत कर इन खंभों को वेल्डिंग मशीन से काटा और फिर बच्ची को सुरक्षित इससे बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के मुताबिक कीर्तन (2) नाम की बच्ची अपने माता-पिता के साथ तिरुपति जा रही थी। इसी बीच तिरुत्तनी स्टेशन पर खेल रही कीर्तन का सिर यहां पर लगे दो स्टील पिलर्स के बीच बने गैप में फंस गया। कुछ देर बाद जब कीर्तन के माता-पिता ने उसके रोने की आवाज सुनी तो दोनों ने मौके पर पहुंचकर कीर्तन को खंभोंं के बीच से निकालने की कोशिश शुरू की। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद सफल ना होने पर कीर्तन के पिता ने तत्काल स्थानीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने खंभे को वेल्डिंग मशीन से काटकर बच्ची का सिर निकालने का फैसला किया और फिर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद कीर्तन का सिर खंभे से सुरक्षित निकाल लिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 2 साल की कीर्तन यहां के सिरुकुमी गांव के निवासी है और वह शुक्रवार को तिरुपति जाने के लिए तिरुत्तनी स्टेशन पर आई थी।