राजपुर रोड सीट से निर्दलीय चुनाव लडे़ंगे अजय सोनकर
देहरादून। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों सभी राजनीतिक दलों के बीच तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। वहीं चुनाव में खड़े होने को लेकर नेतागणों ने अपने—अपने दावे पेश करने शुरू कर दिये हैं। अधिकतर राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है किन्तु कुछ दलों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होना अभी बाकी है।
गौरतलब है कि राज्य की कुछ महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक है राजपुर रोड सीट, जिसे हर लिहाज से हॉट सीट कहा जा सकता है। राजधानी देहरादून के सबसे पॉश कहे जाने वाले क्षेत्र की यह सीट अनुसुचित जाति के प्रत्याशी के लिए आरक्षित है। मौजूद समय में इस सीट से कांग्रेस के राजकुमार विधायक है। वहीं अब इस सीट को लेकर कांग्रेस और भाजपा जैसे बड़े दलों के प्रत्याशियों के बीच प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है। जहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से खजान दास इस सीट पर चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे तो वहीं कांग्रेस की ओर से मौजूदा विधायक राजकुमार एक बार फिर चुनाव के अखाड़े में उतर चुके हैं।
किन्तु इन सभी प्रत्याशियों में से इस सीट के प्रबल दावेदार बनकर उभरे हैं अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई। यदि अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई की ही बात की जाये तो वे मौजूदा समय में वार्ड संख्या 14 इंदिरा कालोनी चुक्खुवाला से कांग्रेस के नगर निगम पार्षद हैं। जो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राजपुर रोड सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अजय सोनकर ने ‘विनर टाइम्स’ से बातचीत के दौरान राजपुर रोड सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की।
अपनी मृदुभाषी छवि के लिए प्रसिद्ध अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई वार्ड संख्या 14 इंदिरा कालोनी चुक्खुवाला वार्ड से दो बार पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं। यही नहीं मौजूदा विधायक राजकुमार को भी पिछले चुनाव में जीत दिलवाने में अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।
उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले काफी लम्बे समय तक कांग्रेस के सच्चे सिपाही के तौर पर पार्टी की सेवा की है किन्तु कांग्रेस पार्टी के द्वारा उनकी उपेक्षा कर उन्हें हाशिये पर धकेल दिया गया और उन्हें राजपुर रोड सीट से चुनाव लड़ने की अनुमती प्रदान नहीं की जबकि इस क्षेत्र में अजय सोनकर का बेहतरीन जनाधार है। राजपुर विधानसभा क्षेत्र के भीतर वे काफी लोकप्रिय हैं और क्षेत्र की आम जनता के बीच उनकी मजबूत पकड़ है।
बकौल अजय क्षेत्र की जनता का पूर्ण समर्थन उनके साथ है। क्षेत्र की जनता से अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई को मिल रहे अपार स्नेह ने उन्हें इस सीट से प्रबल दावेदार के रूप में पेश किया है। सूत्र बताते हैं कि उनको इस सीट से जीत मिलने की संभावनाएं नजर आ रही हैं।