देहरादून- ऋषिकेश हाईवे पर बना रानीपोखरी पुल टूटा, कईं वाहन फंसें
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाला रानीपोखरी पुल आज शुक्रवार सुबह बीच से टूट गया। जब यह हादसा हुआ उस दौरान पुल के ऊपर से कईं वाहन गुजर रहे थे जो पुल टूटने से वहां फंस गए। पुलिस और लोगों ने किसी तरह वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला।
इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए। वहीं, सूचना पर तुरंत पुलिस प्रशासन ने हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक को रुकवा दिया। साथ ही रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। नदी के तेज बहाव के कारण देहरादून एयरपोर्ट और ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी पुल टूट गय। हादसा आज सुबह करीब 10:30 बजे हुआ।
रानीपोखरी पुल बीच से टूट जाने के कारण कुछ वाहन वहीं पर फंस गए। जिन्हें किसी तरह वहां से निकाला गया। इस दौरान रानीपोखरी पुल के टूटे हुए हिस्से पर दो लोडर वाहन फंस गए। रानीपोखरी पुल हादसे के दौरान में एक वाहन नीचे फंस गया, जबकि ऊपर के हिस्से में एक लोडर वाहन उलटा हो गया।
हादसे के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। हादसे की सूचना के बाद देहरादून जनपद के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार मौके पर पहुंचे।
वहीं पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान मौके पर पहुंचे। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दिनेश सिधवाल ने बताया कि देहरादून राजधानी के निकट रानीपोखरी पुल 1964 में बना था। इस पुल के दो पैनल टूटे हैं।