Breaking NewsNational
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
नई दिल्ली । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। कोविंद ने ट्वीट किया है, ‘‘गणेश चतुर्थीं के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने टि्वटर पर लिखा है, ‘‘गणपति बाप्पा मोरया। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’’
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने गणेश उत्सव के पहले दिन गणेश चतुर्थी पर राज्य के सभी लोगों के कल्याण की कामना की है। फडणवीस ने मराठी में किये गए अपनी ट्वीट में कहा है, ‘‘श्री गणेश का आगमन सभी के लिए शुभ हो।’’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है, ‘‘गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई। बुद्धि और समृद्धि के आराध्य देव भगवान श्री गणेश की कृपा हो। हर घर में रिद्धी-सिद्धी आयें। शुभकामनाएं।’’
भाजपा अध्यक्ष अतिम शाह ने भी टि्वटर पर देशवासियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी हैं। शाह ने ट्वीट किया है, ‘‘समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। गणपति बप्पा मोरया।’’
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी लोगों को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं दी गई हैं। ‘‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।’’ महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले केन्द्रीय पथ परिवहन एवं राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया है, ‘‘गणेश चतुर्थी की सबको हार्दिक शुभकामनाएं।’’ उन्होंने मराठी में लिखा है, ‘‘गणेश चतुर्थीच्या सर्वांना हार्दिक शुभेच्छा। गणपति बप्पा मोरया।’’
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गणेश उत्सव बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। लोग बप्पा को अपने घर लाते हैं, सामर्थ्य अनुसार उनकी पूजा करते हैं और फिर उनकी प्रतिमा विसर्जित की जाती है। महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक पंडाल लगते हैं।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया है, ‘‘बुद्धि और मंगल के देवता भगवान श्री गणेश के इस पावन पर्व पर आप सभी को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।’’ केन्द्रीय कपड़ा और सूचना एवं प्रसारण (अतिरिक्त प्रभार) मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने ट्वीट किया है, ‘‘गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और प्रसन्नता लाएं।’’
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने टि्वटर पर लिखा है, ‘‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। यह उत्सव सभी के जीवन में शांति और समृद्धि लाये।’’ गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है, ‘‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। भगवान गणेश आपके घरों को समृद्धि और खुशियों से भर दें।’’