राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन ने सूचना महानिदेशक से लघु समाचार पत्रों की ओर ध्यान देने की मांग की
देहरादून। राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन की उत्तराखंड इकाई ने राज्य के सूचना महानिदेशक से लघु समाचार पत्रों की ओर ध्यान देने की मांग की है। राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विकास गर्ग ने सूचना महानिदेशक से फोन पर संपर्क कर उनके सम्मुख उक्त मांग रखी।
उन्होंने सूचना महानिदेशक से मांग पत्र में लिखा कि जैसे कि आपको ज्ञात है कोरोनावायरस के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन है और इसी के चलते हैं सूचना विभाग भी कार्य नहीं कर पा रहा है।मान्यवर राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (रजि0) का प्रदेश महामंत्री होने के नाते आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि लघु समाचार पत्र जो पहले से ही आर्थिक संकटों से जूझ रहे हैं और कोरोना वायरस जैसी महामारी आने के बाद लघु समाचार पत्रों के स्वामियों का और बुरा हाल है।
आपसे विनम्र निवेदन है कि आप लघु समाचार पत्रों की और अपना ध्यान आकर्षित करते हुए इस संकट में कम से कम 4 पृष्ठों का विज्ञापन सभी लघु समाचार पत्रों को जारी करवाने की कृपा करें ताकि आपका प्यार और स्नेह सभी लघु समाचार पत्रों को भी प्राप्त हो सके और जो आर्थिक संकट इस समय लघु समाचार पत्रों पर आया हुआ है उससे थोड़ा उबर सके।
उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे इस छोटे से निवेदन पर आप ध्यान करते हुए शीघ्र अति शीघ्र ही चार पृष्ठ का अनुमोदन लघु समाचार पत्रों के लिए करेंगे।