Breaking NewsUttarakhand
एफआरआई के ऐतिहासिक भवन के पुन: संयोजन का कार्य होगा शुरू

देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून के मुख्य भवन का निर्माण वर्ष 1929 में किया गया था। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, भारत सरकार द्वारा इसका निर्माण वर्ष 1923 में प्रारम्भ किया गया था। वर्ष 1999 में चमोली, उत्तराखंड में आये भूकंप के बाद इस ऐतिहासिक भवन के कुछ हिस्सों में दरारें आ गई थी।
इसके अतिरिक्त समय के साथ-साथ इसमें लीकेज, सिलेज आदि की समस्याएँ भी आ रही है। इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा सीबीआरआई, रुड़की की तकनीकी सहायता से इस ऐतिहासिक भवन के पुन: संयोजन का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।