रिलीज़ से पहले ही ‘भारत’ के नाम दर्ज हुआ बॉलीवुड का ये रिकॉर्ड
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के नाम रिलीज़ से पहले ही एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है। दरअसल सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘भारत’ बुधवार को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। सलमान खान की यह पहली फिल्म होगी जो यूएई और गल्फ में रिलीज में होगी।
‘भारत’ यूएई और ऑस्ट्रेलिया सहित 70 देशों में 1300 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। फिल्म ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक 75 जगह रिलीज होगी। सलमान खान का स्टारडम विदेशों में दिख रहा है। ‘भारत’ सऊदी अरब में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है।
सलमान खान के फिल्म में 6 अलग-अलग लुक हैं। इस फिल्म वह युवा सर्कस चैंपियन से लेकर 60 साल तक के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में स्वतंत्रता के बाद एक आम आदमी की साल 1964 से साल 2010 के बीच की कहानी दिखाई गई।
फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं। जबकि फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।