रेनेसां से हयात होटल शिफ्ट किये गए एनसीपी के विधायक, ये है वजह
मुंबई। महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक दिन पहले राकांपा ने अपने सभी विधायकों को होटल रेनेसां से हयात में शिफ्ट कर दिया है। राकांपा ने यह कदम अजित पवार के उस ट्वीट के बाद उठाया, जिसमें उन्होंने खुद को डिप्टी सीएम बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया था। अजित ने कहा- मैं राकांपा में ही रहूंगा और शरद पवार ही हमारे नेता हैं। हालांकि, अजित ने यह भी कहा कि भाजपा-राकांपा गठबंधन महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देगा। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने स्पष्ट किया कि अजित का बयान भ्रामक है और भाजपा के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।
इस बीच कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने हमारे विधायकों को तोड़ने के लिए होटलों में कमरे बुक करवा रखे हैं। लेकिन, हमारे विधायक एकजुट हैं। देर रात उपमुख्यमंत्री अजित पवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके निवास पहुंचे।
इससे पहले रेनेसां होटल में शरद पवार की अध्यक्षता में राकांपा विधायकों की बैठक हुई। वहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरेऔर सांसद संजय राउत भी मौजूद थे। ठाकरे ने कहा- चिंता न करें, हमारा गठबंधन लंबे समय तक रहेगा। वहीं, पवार ने कहा- राकांपा ने तय किया है कि शिवसेना-कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाएगी।
दूसरी तरफ, सत्ता गठन के लिए कोशिशों में जुटी कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना ने टूट के डर से अपने विधायकों को अलग-अलग होटलों में रखा है। सभी विधायकों सेमोबाइल भी ले लिए गए हैं।इस बीच, शनिवार तड़के राष्ट्रपति शासन हटाने और देवेंद्र फडणवीस और राकांपा नेता अजित पवार को सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ दिलवाने के राज्यपाल के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट अब सोमवार को निर्णय लेगा।